जयपुर. प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में सोमवार को शहर में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. जिससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में भारी मात्रा में सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही नगर निगम के द्वारा जो दावे किए गए थे, उन सभी वादों की पोल खुलती नजर आई और राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके अंतर्गत हवा महल, जल महल, जयपुर शहर का परकोटा सहित कई क्षेत्र शामिल है. साथ ही करतारपुरा नाले की बात की जाए, तो राजधानी की पहली तेज बारिश में करतारपुरा नाला भी उफान पर आ गया. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.