जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के पास स्थित बीएसएनएल हेड क्वार्टर में लगे टॉवर पर चढ़े सिरफिरे युवक को पूरे एक दिन बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम के नाक मे दम करने वाले इस राजकुमार नाम के युवक ने शनिवार के दिन-रात पूरी टॉवर पर गुजारी. लेकिन समझाइश के बाद भी युवक राजी नहीं हुआ. ऐसे में रविवार को सिविल डिफेंस ने उसे झांसे में लेकर दबोच लिया.
बता दें कि शनिवार सुबह 8.30 बजे शहर के पॉश इलाके में लगे बीएसएनएल हेड क्वार्टर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिरफिरा एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास ही स्थित बीएसएनल हेड क्वार्टर में लगे टॉवर पर युवक को चढ़ा देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने टॉवर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने के लिए पूरे दिन-रात समझाइश की, लेकिन युवक नहीं माना.
ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम ने 'ऑपरेशन राजकुमार' के तहत टॉवर के चारों तरफ जाल बिछाया. रेस्क्यू क्रेन से सिविल डिफेंस के अधिकारी टॉवर तक युवक के पास गए, लेकिन युवक टॉवर से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा. जैसे ही सिविल डिफेंस उस युवक तक पहुंची वो और ऊपर तक जाने लगा. ऐसे में सिविल डिफेंस ने युवक को समझाया और प्यास लगने पर उस तक पानी पहुंचाया.