राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीआईडी सीबी टीम कस रही मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल : एडीजी क्राइम - BL Soni adg crime

प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी टीम प्रदेशभर में कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है.

action against drug traffickers, एडीजी क्राइम बीएल सोनी

By

Published : Sep 18, 2019, 7:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए और तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम पूरे प्रदेश में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है.

पढे़ंः सतीश पूनिया को भी गुजरना होगा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया से, तभी बनेंगे 'निर्वाचित' प्रदेश अध्यक्ष

एडीजी क्राइम बीएल सोनी के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन स्थानों से मादक पदार्थ लाए जा रहे हैं वहां पर भी लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

तस्करों पर नकेल कस रही सीआईडी सीबी की टीमें

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में सीआईडी सीबी टीम द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बड़े सप्लायर्स पर नकेल कसी जा रही है इसके साथ ही विभिन्न शहरों में अलग-अलग स्थानों पर छोटी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले लोगों को दबोचने के लिए जिला पुलिस को निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढे़ंःगृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम द्वारा अब तक करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ जप्त किए जा चुके हैं इसके साथ ही अनेक बड़े तस्करों को पुलिस दबोच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details