जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना क्षेत्र में बाल विवाह का मामला सामने आया है. जहां 13 वर्षीय नाबालिग को फर्जी आधार कार्ड में 20 साल का बताकर बाल विवाह करवा दिया गया. पुलिस फर्जी दस्तावेज देखकर वापस लौट गई. शादी होने के बाद 13 वर्षीय बालिका को विदा करके ससुराल भेज दिया गया. इसके बाद में एक संस्था ने पूरे मामले की जांच करवाई तो बालिका की उम्र 13 वर्ष पाई गई.
चाइल्डलाइन ने जांच की तो खुलासा हुआ कि आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र फर्जी बताया गया था. नाबालिग की उम्र का खुलासा होने के बाद पुलिस के सहयोग से करणी विहार थाना इलाके से बरामद किया गया. दूल्हा और उसका परिवार घर से फरार हो गया. हालांकि, अभी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है.
पढ़ें :अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ SI ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक महेश नगर थाना इलाके में 13 वर्षीय बच्ची की जबरदस्ती शादी करवाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. किसी ने 1098 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक नाबालिग बच्ची का जबरदस्ती विवाह किया जा रहा है. सूचना पर महेश नगर थाना पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची, जहां परिजनों ने बच्ची का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र दिखाया. जिसमें जन्मतिथि 2001 लिखी थी. जिसके हिसाब से बच्ची को 20 साल का होना बताया गया.
जिसके बाद चाइल्डलाइन ने मामले की जांच पड़ताल की तो बच्ची की जन्म तिथि 2007 होना सामने आई है. वहीं, जिस लड़के के साथ बच्ची की शादी हुई है, उसकी उम्र 27 साल है. शादी करवाने के बाद बच्ची को ससुराल भेज दिया गया. पुलिस ने बच्ची को करणी विहार इलाके से बरामद किया है. हालांकि, दूल्हा और उसके परिजन भी मौके से फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.