जयपुर:मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों और किसानों को निर्यात संबंधी प्रशिक्षण मुहैया कराकर प्रोत्साहित कराने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने गुरुवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से कृषि निर्यात नीति (Agriculture Export Policy) के क्रियान्वयन की बैठक की समीक्षा ये बातें कहीं.
राज्य में कृषि निर्यात की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि इसके लिए तात्कालिक और अल्पकालिक योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है. सर्वाधिक संभावना वाले इलाकों और उत्पादों का चयन करके निश्चित समय के लिए निर्यात का लक्ष्य तय करें. व्यापारियों और किसानों को निर्यात के लिए जरूरी सभी घटकों से रूबरू कराते हुए प्रशिक्षित करें. उन्हें इसके लिए आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं एवं सहायता उपलब्ध कराएं. निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने राज्य में प्रमुख कृषि क्षेत्रों की क्षमता का आंकलन करने, वाष्प ताप उपचार और विकिरण जैसी आधुनिक सुविधाओं को विकसित करने, निर्यातकों की अंतर विभागीय समस्याओं का निस्तारण करने आदि के बारे में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.