जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित जयपुर सौन्दर्यीेकरण के लिए गठित हाई पावर्ड कमिटी की बैठक में यह निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि जयपुर का सौन्दर्यीेकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है, साथ ही उन्होंने स्वच्छता से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए हम सभी को पसर्नल कमिटमेंट के साथ कार्य करना होगा. उन्होेंने कहा कि इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. बैठक में ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, एक्सीडेन्ट जोन और पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने रात्रि में ट्रैफिक सिग्नल को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि रात के समय में ट्रैफिक सिग्नल की वैकल्पिक व्यवस्था हो, ताकि रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल भी उपस्थित रहे. बैठक में वेबिनार के माध्यम से परिवहन आयुक्त रवि जैन, जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) यज्ञमित्र सिंह देव, जयपुर नगर निगम (हैरिटेज) लोकबन्धु, बिजली एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जागृति और स्कान एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.