राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माइक्रो प्लानिंग, मॉनिटरिंग और मोबिलाइजेशन से होगा टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित : मुख्य सचिव - jaipur news

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित रहे लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लानिंग, मॉनिटरिंग और मोबिलाइजेशन से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीकाकरण के टारगेट ऊंचे रखें और प्रदेश को सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचाने की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य योजना तैयार करें.

vaccination in rajasthan
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान

By

Published : Jan 28, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में 8 फरवरी से शुरू हो रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 टीकाकरण अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए आयोजित स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की गुरुवार को बैठक में अहम निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि यह अभियान दो चरणों में होगा. पहला चरण 8 फरवरी तथा दूसरा चरण 8 मार्च से आरम्भ होगा, जिसके तहत नियमित टीकाकरण से छूटे व वंचित रहे जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे.

पढ़ें :कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम

उन्होंने बताया कि प्रत्येक चरण के तहत 15 दिन तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. निरंजन आर्य ने कहा कि इस अभियान में शिक्षा विभाग, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शहरी विकास विभाग सहित विभिन्न विभाग आपस में सहयोग कर मिशन को सफल बनाएं. उन्होंने अभियान के दौरान सभी टीकाकरण सत्रों के व्यवस्थित रूप से संचालन करने के साथ ही मॉनिटरिंग तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये. आर्य ने कहा कि वे लोग जो किसी भी कारण से टीकाकरण को नहीं अपनाना चाहते हैं, उन्हें अभिप्रेरित कर इस अभियान से जोड़ने में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट हैड श्री राकेश विश्वकर्मा ने गत सघन इन्द्रधनुष अभियानों में प्रदेश की उपलब्धियों और आगे के लक्ष्य के बारे में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश के 24 जिलों को अभियान के तहत चुना गया है.

बैठक में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नरेश कुमार ठकराल उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रिय विकास शिखर अग्रवाल, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर सावंत, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग केके पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन, गृह विभाग के विशिष्ट शासन सचिव सरवन कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग आयुक्त महेन्द्र सोनी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details