जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए महत्तवपूर्ण निर्णय किया है. गहलोत ने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के मूल निवासी 13 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25-25 बीघा भूमि आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है.
गहलोत ने इन खेल आयोजनों में मेडल जीतने वाले 5 खिलाड़ियों को निशुल्क और इनमें देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 खिलाड़ियों को आरक्षित दर पर यह भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1980 से अब तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 58 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में भूमि आवंटन किया जा चुका है.
पढ़ेंः धौलपुरः 12 अक्टूबर से लापता व्यक्ति के परिजनों ने 6 लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप...