राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की सौगात, उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आवंटित की जमीन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 25-25 बीघा भूमि आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है. प्रदेश में 1980 से अब तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 58 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में भूमि आवंटन किया जा चुका है.

players of Rajasthan, राजस्थान के खिलाड़ी
प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय

By

Published : Oct 18, 2020, 4:35 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए महत्तवपूर्ण निर्णय किया है. गहलोत ने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के मूल निवासी 13 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25-25 बीघा भूमि आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है.

गहलोत ने इन खेल आयोजनों में मेडल जीतने वाले 5 खिलाड़ियों को निशुल्क और इनमें देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 खिलाड़ियों को आरक्षित दर पर यह भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1980 से अब तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 58 खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में भूमि आवंटन किया जा चुका है.

पढ़ेंः धौलपुरः 12 अक्टूबर से लापता व्यक्ति के परिजनों ने 6 लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप...

गहलोत ने इंचियोन एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ी जयपुर की सुमित्रा शर्मा, जकार्ता एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट झुंझुनू के निकाय खिलाड़ी ओमप्रकाश, जकार्ता एशियाई खेलों में सिल्वर मेडलिस्ट बाड़मेर के घुड़सवार जितेंद्र सिंह, जयपुर की कबड्डी खिलाड़ी शालिनी पाठक और कांस्य पदक विजेता जयपुर के कबड्डी प्लेयर राजूलाल चौधरी को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25 बीघा भूमि निशुल्क आवंटित करने को मंजूरी दी है.

पढ़ेंः भरतपुरः जबरन एक घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला...नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार

मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक, एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिनिधित्व कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों श्रीगंगानगर के एथलीट सतवीर सिंह और नरसीराम, सीकर के निशानेबाज ओमप्रकाश और रेसलर राजेश कुमार, झुंझुनूं के निकाय खिलाड़ी रूपेंद्र सिंह, वेट लिफ्टर अजय सिंह, एथलीट सपना और जयपुर की स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा को आरक्षित दर पर भूमि आवंटन करने का निर्णय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details