राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : भर्तियों को लेकर सीएम गहलोत हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक - jaipur latest news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि सभी विभागों में रिक्त पदों के लिए लम्बित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा, कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और सभी भर्तियों को तय समय में पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए मुख्यमंत्री स्वयं लम्बित भर्तियों की प्रगति की समीक्षा के लिए हर माह बैठक करेंगे.

सीएम DOP मीटिंग, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, jaipur latest news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 22, 2020, 1:44 PM IST

जयपुर.सीएम गहलोत ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति पर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि भर्तियों के लिए सम्बन्धित विभाग, कार्मिक विभाग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड आपस में समन्वय कर जल्द से जल्द चयन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम जल्दी और समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से अभ्यर्थियों के दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से सत्यापित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा, ताकि प्रक्रिया समय पर पूरी हो और अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति मिल सके.

भर्तियों में आ रही अड़चनों की समीक्षा करें

सीएम गहलोत ने कहा कि जिन भर्तियों के विषय में न्यायालयों में प्रकरण लम्बित हैं, उनको शीघ्रता से निस्तारित करवाने के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर समीक्षा की जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न भर्तियों के दौरान न्यायालयों में वाद दायर होने से भर्तियों में आ रही अड़चनों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि राज्य सरकार भविष्य में इस सम्बन्ध में न्यायिक वादों को उत्पन्न होने से रोकने लिए ठोस निर्णय ले सके.

जल्द मिलेगी नियुक्ति...

बैठक में प्रमुख शासन सचिव कार्मिक रोली सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 31,513 पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं और 28,601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. सीएम गहलोत ने इस पर कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, उनके सम्बन्ध में चयन प्रक्रिया जल्द पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि ए.एन.एम. के 5,602 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. शीघ्र ही जी.एन.एम. के 6,557 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार आर. वेंकटेश्वरन ने बताया कि एल.डी.सी. भर्ती 2018 के सफल 12,456 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में 37,503 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं और 22,840 पदों के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किए जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसके लिए जल्द से जल्द समस्त प्रक्रियाएं पूरी कर इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने को कहा.

पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अपनों ने ही ठोकी अपनों के सामने चुनावी ताल, भाग्य का फैसला कल

बैठक में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल. जाटावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास राजेश्वर सिंह, प्रमुख शासन सचिव आई.टी. अभय कुमार, शासन सचिव शिक्षा मंजू राजपाल, शासन सचिव महिला एवं बाल विकास के.के. पाठक, राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप सचिव नीतू यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details