जयपुर.महाराष्ट्र की राजनीति में अब राजस्थान की भी अहम भूमिका हो गई है, कारण है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंचना. बता दें कि सभी विधायक एक-एक करके अब राजस्थान पहुंचने लगे हैं. वहीं, रात करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रेसोर्ट में पहुंचे और विधायकों से मुलाकात की. वहीं, शनिवार सुबह मलिकार्जुन खड़गे भी जयपुर पहुंचेंगे. शनिवार 11:30 बजे मीडिया से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रूबरू होंगे.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तक बाकी विधायक भी इस होटल में पहुंच जाएंगे. उसके बाद शनिवार को यह विधायक यहीं पर रहेंगे. बता दें कि राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे सभी विधायकों की अगवानी करने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. दरअसल राजस्थान में क्योंकि कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस रूलिंग स्टेट में ही लाया गया है.