राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र के विधायकों से मिलने पहुंचे सीएम गहलोत, शनिवार को मलिकार्जुन खड़गे भी आएंगे जयपुर - Maharashtra MLA News

महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक एक-एक कर अब राजस्थान पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रेसोर्ट में पहुंचे और विधायकों से मुलाकात की. वहीं, शनिवार सुबह मलिकार्जुन खड़गे भी जयपुर पहुंचेंगे.

महाराष्ट्र विधायक से मिले सीएम गहलोत, CM Gehlot meets Maharashtra MLA

By

Published : Nov 8, 2019, 11:59 PM IST

जयपुर.महाराष्ट्र की राजनीति में अब राजस्थान की भी अहम भूमिका हो गई है, कारण है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंचना. बता दें कि सभी विधायक एक-एक करके अब राजस्थान पहुंचने लगे हैं. वहीं, रात करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रेसोर्ट में पहुंचे और विधायकों से मुलाकात की. वहीं, शनिवार सुबह मलिकार्जुन खड़गे भी जयपुर पहुंचेंगे. शनिवार 11:30 बजे मीडिया से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रूबरू होंगे.

महाराष्ट्र के विधायकों से मिलने पहुंचे सीएम गहलोत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तक बाकी विधायक भी इस होटल में पहुंच जाएंगे. उसके बाद शनिवार को यह विधायक यहीं पर रहेंगे. बता दें कि राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे सभी विधायकों की अगवानी करने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. दरअसल राजस्थान में क्योंकि कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस रूलिंग स्टेट में ही लाया गया है.

पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों का एक-एक कर जयपुर के होटल में पहुंचना शुरू, देर रात तक चलेगा मंथन

वहीं, इससे पहले भी राजस्थान उस समय चर्चाओं में हुआ था जब कर्नाटक के विधायकों को माउंट आबू में लाया गया था. राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे हैं और महाराष्ट्र के चुनाव में भी उनकी मुख्य भूमिका रही थी. बता दें कि प्रभारी पांडे महाराष्ट्र से ही आते हैं. ऐसे में दोहरी भूमिका में अविनाश पांडे साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details