राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इरफान खान के निधन पर राजस्थान में शोक, CM गहलोत और वसुंधरा राजे ने दुख व्यक्त किया - death of Irrfan Khan

अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं राजस्थान मूल के इरफान खान के निधन के बाद प्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

अभिनेता इरफान खान rajasthan news
CM ने इरफान खान के निधन पर किया दुख व्यक्त

By

Published : Apr 29, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर. फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन से राजस्थान में शोक की लहर है. जयपुर से जुड़े इरफान खान के निधन का समाचार सुनने के बाद प्रदेश भाजपा और आरएलपी नेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

इरफान खान के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे हमारे देश के सबसे बहुमुखी अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख और सदमा लगा है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.

वहीं CM ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि इरफान खान राजस्थान के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे, जो अपने अभिनय के दम पर ऊंचाइयों तक पहुंचे. वह हमेशा Rajasthan में थिएटर कलाकारों और उभरते कलाकारों के लिए एक प्रेरणा बने रहेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बाद सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिए कहा कि अभिनेता की मौत से दुख पहुंचा है. उनके विश्व सिनेमा में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इरफान ने अपने शानदार अभिनय से देश और दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा इरफान खान के निधन से पूरे सिनेमा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने ईश्वर से स्वर्गीय खान के शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

वसुंधरा राजे ने कहा इरफान को हमेशा याद रखा जाएगा

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया. राजे ने अपने ट्वीट के जरिए इरफान खान को रिसरजेंट राजस्थान का चेहरा बताया और कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. राजे ने अपने ट्वीट के जरिए स्वर्गीय खान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर के जरिए लिखा कि कला जगत के दिग्गज इरफान खान एक बहुमुखी कलाकार थे और उनकी असामयिक मृत्यु के समाचार से मैं स्तब्ध हूं. उन्होंने स्वर्गीय इरफान खान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की.

उन्होंने लिखा इरफान खान राजस्थान के उन बेशकीमती नगीनों में से एक थे जिन्होंने देश और दुनिया में अपनी मेहनत से उम्दा कलाकार के नाम का परचम लहराया और राजस्थान का भी मान बढ़ाया. शेखावत के अनुसार कला जगत के गंभीर कलाकार के रूप में इरफान खान हमेशा याद रखे जाएंगे. इस दौरान शेखावत ने यह भी लिखा कि इरफान खान आज हमारे बीच भले ही ना रहे हो लेकिन उनकी बेजोड़ अदाकारी अमर रहेगी.

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जताया शोक

बेनीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए देश के मशहूर अभिनेता इरफान खान के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा इरफान खान का अभिनय उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने पूरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से स्वर्गीय इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली. यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है. एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता हमें बहुत जल्द छोड़ गया.

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इरफान खान का बुधवार को मुंबई के उपचार के दौरान को निधन हो गया. इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था. उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को अभिनेता की मौत हो गई. उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री के साथ पूरा देश शोक में डूबा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details