जयपुर.सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया है. नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का मुख्य पर्व शुक्रवार शाम को होगा और शनिवार को समापन होगा. वहीं कोरोना महामारी के चलते इस बार जयपुर के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गलताजी सरोवर में डुबकी नहीं लगाई जा सेकेगी.
ज्योतिषविदो के मुताबिक हिन्दू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते गलताजी तीर्थस्थल बंद है. ऐसे में इस बार समाज जन गलताजी में डुबकी नहीं लगा सकेंगे. वहीं समाज जन घरों में कृत्रिम जलाशय बनाकर विधिवत परंपरा को पूरी करेंगे. इसके लिए घरों में कृत्रिम जलाशय बनाकर उगते और ढ़लते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.