जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को साल के अंत और बढ़ती ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिला. लंच के बाद कलेक्ट्रेट की अलग-अलग शाखाओं में कुर्सियां खाली नजर आईं. कुछ कर्मचारी साल का अंत होने के कारण अपनी छुट्टियां पूरी करने में लगे हुए हैं, तो कुछ कर्मचारी सर्दी ज्यादा होने के कारण धूप सेंकते नजर आते हैं.
जिला कलेक्ट्रेट में नायब तहसीलदार जयपुर के कार्यालय की कुर्सियां पूरी खाली नजर आईं. यहां 4 से 5 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं, तो कुछ कर्मचारी लंच करके वापस काम पर नहीं लौटे. इसी तरह से कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 130 में भी कुर्सीयां खाली नजर आईं. यहां बैठने वाले अधिकारी छुट्टी पर थे.
सरकारी दफ्तरों में खाली नजर आ रहीं हैं कुर्सियां इसी तरह का हाल कमरा नंबर 129 में भी नजर आया. यहां सहायक विधि परामर्शी का कार्यालय है. यहां भी सभी कुर्सियां खाली थीं. जिसपर सहायक कर्मचारी ने कहा कि साहब किसी काम से गए हैं. लेकिन बाकी कुर्सियां खाली होने का सहायक कर्मचारी कुछ भी जवाब नहीं दे पाया.
पढ़ें: हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल
कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 125 सामान्य शाखा में भी कर्मचारी गैर हाजिर मिले. यहां 5 से 7 कुर्सियां खाली नजर आईं. केवल एक कर्मचारी वहाँ बैठा हुआ था बाकी कर्मचारी या तो छुट्टियों पर थे या सर्दी ज्यादा होने के कारण लंच के बाद वापस नहीं लौटे.
वहीं जिला कलेक्ट्रेट की दूसरी मंजिल पर स्थित उप निदेशक अभियोजन संभाग द्वितीय के कार्यालय में भी कुर्सियां पूरी खाली नजर आईं. वहां इंतजार करने के बाद भी कोई कर्मचारी नहीं आया. कोई बताने वाला भी नहीं था, कि कर्मचारी छुट्टी पर हैं या लंच करने के लिए बाहर गए हैं. लेकिन इस समय लंच खत्म हुए भी करीब 40 मिनट बीत चुके थे. इसके बावजूद भी कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पड़ी हुईं थीं.
इसी तरह का हाल जिला कलेक्ट्रेट की अन्य शाखाओं में भी देखने को मिला. जहां कुछ कर्मचारी कुर्सियों पर बैठे हुए थे, तो कुछ कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पड़ी हुईं थीं. कुल मिलाकर जयपुर में बढ़ती सर्दी और साल के अंत होने का असर सरकारी दफ्तरों पर देखा जा रहा है और इसके कारण वहां काम के लिए आने वाली जनता परेशान हो रही है.