जयपुर. राजस्थान के लिए एक राहत भरी खबर है. जिसमें जैसलमेर सोलर पार्क निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा. यह जानकारी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने दी. बता दें कि जैसलमेर सोलर पार्क के निर्धारित अवधि में पूर्ण किए जाने के संदर्भ में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई.
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने अक्षय ऊर्जा भवन जयपुर में भारत-सरकार के सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक मोहित भार्गव और प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार के साथ बैठक की. जिसमें राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और एनटीपीसी की 925 मेगावॉट क्षमता की संयुक्त परियोजना नोख (जैसलमेर) सोलर पार्क के निर्धारित अवधि में पूर्ण किए जाने के संदर्भ में समीक्षा की गई.
अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना में पूलिंग स्टेशन एवं संचारण तंत्र की लाईनों का कार्य तीव्र गति से निष्पादित किया जा रहा है. साथ ही परियोजना के लिए साइट ऑफिस भी स्थापित किया जा चुका है.