राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शनिवार को नजर नहीं आया चांद, अब 25 मई को मनाया जाएगा ईद-उल-फितर - जयपुर न्यूज़

राजस्थान में शनिवार को चांद का दीदार नहीं होने के कारण अब ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. वीडियो कॉलिंग के जरिए मशवरा कर ये फैसला राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी, शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी, सैय्यद मुफ्ती वाजिद अल हसन और जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सैय्यद अमजद ने लिया है.

ईद-उल-फितर का त्योहार, Rajasthan News
राजस्थान में 25 मई को मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार

By

Published : May 24, 2020, 9:08 AM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को चांद का दीदार नहीं हुआ. इस कारण अब ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. ऐसे में रविवार को रमजान महीने का 30 वां और आखिरी रोजा रखा जा रहा है.

सेंट्रल हिलाल कमेटी के संयोजक चीफ काजी (राजस्थान) खालिद उस्मानी ने ऐलान किया है कि ईद-उल-फितर यानी इस्लामी माह शवाल 1441 हिजरी का चांद 23 मई को नजर नहीं आया. इसके चलते अब ईद-उल-फितर का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा. राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने बताया कि ये फैसला हिलाल कमेटी के सभी सदस्यों के मशवरे और रजामंदी से लिया गया है.

पढ़ें:राजस्थान में जेल से छूटने वाली महिला बंदियों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाएगा जेल मुख्यालय, जयपुर से होगी शुरुआत

वीडियो कॉलिंग के जरिए हुए इस मशवरे में चीफ काजी खालिद उस्मानी, शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी, सैय्यद मुफ्ती वाजिद अल हसन और जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सैय्यद अमजद अली शामिल थे. चीफ काजी ने मुसलमानों से सरकारी निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदायगी की अपील भी की है. इन सभी लोगों ने सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने का ऐलान भी किया.

पढ़ें:लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

बता दें कि शनिवार को मुस्लिम समाज की ओर से सुबह सहरी करके 29 वां रोजा रखा गया. ऐसे में लोग शाम को इफ्तार के समय छतों पर चांद का दीदार करने पहुंचे. लेकिन, उन्हें चांद के दीदार नहीं हुए. ऐसे में हिलाल कमेटी की ओर से सोमवार को ईद मनाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं, रविवार को 30 वां और आखिरी रोजा रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details