जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का मामला छाया रहा. इस मामले को लेकर सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि विधानसभा में खुद परिवहन मंत्री ने माना है, कि परिवहन विभाग में आकंठ भ्रष्टाचार है.
परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा विधानसभा में मीडिया से रूबरू होते हुए सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा, कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. खुद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में माना है कि परिवहन विभाग में आकंठ तक भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा, कि यह भ्रष्टाचार केवल बसों का है. ट्रकों, ओवरलोड और बजरी माफिया का भ्रष्टाचार भी सामने आना चाहिए.
पढ़ें-परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई का मामला सदन में गूंजा, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
लाहोटी ने कहा, कि जब सरकार मान रही है कि परिवहन विभाग में आकंठ भ्रष्टाचार है तो 15 महीनों से कितनी वसूली हुई है, यह भी सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा, कि दोषी गिरफ्तार हो चुके हैं और इन दोषियों ने कितनी वसूली अब तक की है यह भी पता लगना चाहिए.
विधायक ने कहा, कि जब सरकार ने मान लिया है, कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यही मांग हमारी विधानसभा में भी थी और यही मांग हम मीडिया के माध्यम से भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कि यदि सरकार वास्तव में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करना चाहती है तो उसे कार्रवाई करके दिखाना चाहिए.