राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राजस्थान में चलेगा अभियान - Population control law

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आयोजित हुई. बैठक में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राजस्थान में अभियान चलाया जाएगा.

Population Solutions Foundation Meeting,  Jaipur latest news
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक

By

Published : Aug 30, 2020, 8:31 PM IST

जयपुर. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक सेवा भारती सदन में आयोजित हुई. जिसमें पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा मौजूद रहे. बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों तक अभियान को लेकर मंथन हुआ. इसके तहत तहसील-पंचायत और वार्ड स्तर से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पोस्ट कार्ड भिजवाए जाएंगे.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान की ओर से आयोजित हुए पहली बैठक में निर्णय हुआ कि पंचायत स्तर पर छोटी-छोटी संगोष्ठी करने और सोशल मीडिया पर पूरे राजस्थान में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. उसके बाद जिलों में बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे और प्रदेश स्तर का जयपुर में बड़ा कार्यक्रम किए जाने की रूपरेखा बनाई जाएगी.

पढ़ें-निर्भया स्क्वाड का 'सजग पड़ोसी योजना', सर्वे के दौरान ये चौंकाने वाली बात आई सामने

इस दौरान संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रण करने के लिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वे केंद्र सरकार से अपील करेंगे.

वहीं, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य सुमन शर्मा ने भी टू चाइल्ड पॉलिसी को लागू करने के विषय में अपनी बात रखी. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मसिंह मीणा, रामसहाय वर्मा, पवन शर्मा और प्रदेश महासचिव हिमांशु अग्निहोत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरुचरण सिंह चहल, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र शास्त्री और महिला प्रमुख सरोज प्रजापत सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details