राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'साइबर क्राइम फ्री राजस्थान' दे रही जागरूकता का संदेश...जानिये क्या है खास - jaipur news

प्रदेश के विभिन्न जिलों में साइबर अपराधों से बचने और इनकी रोकथाम के लिए 'साइबर क्राइम फ्री राजस्थान' नाम से जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. डिजिटल युग में जागरूक रहने और सतर्क रहकर इसके दुष्प्रभाव से बचने का संदेश देती इस मुहिम से जुड़े साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी इन दिनों संपूर्ण राजस्थान के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी टिप्स दे रहे हैं. वे इससे बचाव के तरीकों और अपराधियों को पकड़ने के उपाय के बारे में भी बता रहे हैं.

campaign to protect against cyber crime
साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी

By

Published : Mar 24, 2021, 8:02 AM IST

जयपुर. 'साइबर क्राइम फ्री राजस्थान' को लेकर साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी पुलिस थानों में पुलिस जवानों को साइबर से जुड़े नए तरीके और इस संबंध में इन्वेस्टिगेट की तकनीकी जानकारी दी जा रही है. साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज में स्टूडेंट को भी साइबर क्राइम से बचने के टिप्स बताए जा रहे हैं.

क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी...

उन्होंने बताया कि पुलिस तकनीकी सेवाएं के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील दत्त ने 18 जिलों में इस मुहिम की मंजूरी दी है. दरअसल, इस लॉकडाउन में 300 फीसदी साइबर क्राइम बढ़ा है. ऐसे में साइबर अपराध से बचने के लिए एक मात्र रास्ता सतर्कता या जागरूकता है.

पढ़ें :कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, रेलवे इंजीनियर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जिसके तहत मानस त्रिवेदी अपनी रक्षासूत्र फाउंडेशन टीम के साथ अपराध, जन जागरण सेफ एंड सिक्युर ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन सेक्सुअल हरासमेंट, सेफ मोबाइल सर्फिंग के अलावा फोन कॉल पर हो रही ठगी जैसे विषयों पर नियमित तय कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दे रहे हैं. वहीं, आगे भी मानस सभी जिलों में अपनी टीम के साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और जागरूकता वीडियो के माध्यम से आमजन को जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details