राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीए फाइनल का परिणाम जारी, जयपुर की प्रतीक्षा भार्गव ने हासिल की ऑल इंडिया 15वीं रैंक

द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाइनल (ओल्ड और न्यू) कोर्स का परिणाम जारी कर दिया गया. इसमें जयपुर की प्रतीक्षा भार्गव ने ऑल इंडिया 15वीं रैंक के साथ सिटी टॉप किया है. वहीं, सीए फाइनल (न्यू कोर्स) के परिणाम में कुल 9 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. जयपुर सीए संस्थान में इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

ca final result 2021,  ca final result
सीए फाइनल रिजल्ट 2021

By

Published : Mar 22, 2021, 8:43 PM IST

जयपुर. द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाइनल (ओल्ड और न्यू) कोर्स का परिणाम जारी किया गया है. इसमें जयपुर की प्रतीक्षा भार्गव ने आल इंडिया 15वीं रैंक के साथ सिटी टॉप किया है. वहीं, सीए फाइनल (न्यू कोर्स) के परिणाम में कुल 9 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. जयपुर सीए संस्थान में इन प्रतिभाओं का आज सम्मानित किया गया.

पढ़ें:उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम

देशभर में 15वीं रैंक हासिल करने वाली प्रतीक्षा भार्गव ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया. सीए फाइनल (न्यू कोर्स) के परिणाम में प्रतीक्षा भार्गव को 15वीं, पल्लवी अग्रवाल को 22वीं, राघव बियानी को 25वीं, अर्पित कुमार जैन को 29वीं, प्रतीक कूलवाल को 30वीं, ऋषभ जैन व संदीप लखानी को 38वीं, मेहुल गोयल को 39वीं और जय पारवाल को 46वीं रैंक मिली है.

सीए फाइनल रिजल्ट 2021

जयपुर सीए संस्थान में सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया. इस मौके पर जयपुर सीए संस्थान के अध्यक्ष आकाश बड़गोती और महासचिव अंकित माहेश्वरी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और मुंह मीठा करवाया गया. इस मौके पर कई विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details