जयपुर.शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौटेगी. राजस्थान सरकार से वार्ता के बाद बीवीजी कंपनी ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. सोमवार से डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम शुरू होगा और अतिरिक्त संसाधन लगाकर शहर में लगे कचरे के ढेर को भी हटाया जाएगा. कंपनी को 2 से 3 दिन में उचित बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है.
बीवीजी कंपनी की हड़ताल खत्म पढ़ें-राजस्थान में जिन लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई उसके लिए भाजपा जिम्मेदार: प्रताप सिंह खाचरियावास
बीवीजी कंपनी के भुगतान को लेकर राजस्थान सरकार के दखल के बाद कंपनी ने हड़ताल खत्म कर दी है. एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कंपनी के अधिकारियों को बकाया भुगतान कराए जाने को लेकर आश्वस्त किया. हालांकि 290 करोड़ बकाये के एवज में फिलहाल कितना भुगतान किया जाएगा, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
बीवीजी कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर संदीप चौधरी ने बताया कि बीवीजी ने अपनी हड़ताल खत्म की है. एलएसजी सचिव के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि 2 से 3 दिन में उचित बकाया भुगतान कर दिया जाएगा. शहर की जनता के स्वास्थ्य और शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सोमवार से कार्य शुरू किया जाएगा.
बीवीजी कंपनी की हड़ताल खत्म उन्होंने शहर की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि पैसों के अभाव में मजबूरन उन्हें हड़ताल करनी पड़ी. लेकिन अब जब काम शुरू किया जाएगा तो अतिरिक्त संसाधन लगाकर जयपुर में लगे कचरे के ढेर 100 फीसदी साफ किए जाएंगे और भविष्य में जयपुर की जनता को डोर टू डोर कचरा संग्रहण से जुड़ी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप, कहा- सरकार ने न वेंटिलेटर्स का उपयोग किया और न टीकों का
वहीं, बीते 4 दिन से बीवीजी कंपनी के हड़ताल पर रहने पर सड़कों पर कचरे के ढेर लग गए, जिन्हें उठाने में निगम के संसाधन कम पड़ गए. हालांकि, अब ग्रेटर निगम आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्त को अपने क्षेत्र में निकलकर रोडसाइड कचरा डिपो से कचरा एकत्र होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरे की ढेरी की पूरी सफाई बीवीजी कंपनी और निगम कर्मचारियों को सुनिश्चित करनी है. यदि सफाई व्यवस्था के लिए जोन को अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता है, तो इसके लिए गैराज उपायुक्त से संपर्क किया जाए. वहीं, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में निगम अपने संसाधनों को भी लगा कर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करेगा.