जयपुर. शहर में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली बीवीजी कंपनी ने नगर निगम से ठेका तो लिया, लेकिन काम दूसरे वेंडर्स को बांट दिया. जबकि अनुबंध के अनुसार बीवीजी ठेके को सबलेट नहीं कर सकती. यही नहीं बीवीजी ने जिन वेंडर्स को ये काम सौंपा उन्हें भी बीते 17 महीने से भुगतान नहीं किया. वहीं अब हवामहल ईस्ट जोन में तो दूसरे वेंडर से आधे हूपर के साथ काम कराया जा रहा है.
साल 2017 में तत्कालीन महापौर अशोक लाहोटी ने राजधानी में बीवीजी कंपनी के जरिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने की योजना की शुरुआत की थी. तभी से इस व्यवस्था का विवादों के साथ चोली दामन का साथ रहा, जो अब तक जारी है. बीते कुछ महीनों से तो विवाद और गर्मा सा गया है. जिसका बड़ा कारण बीवीजी के साथ इस कार्य में जुटे वेंडर्स का बकाया भुगतान बताया जा रहा है.
दरअसल, राजधानी में करीब 527 डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियां संचालित है. इनमें से बीवीजी की गाड़ियां महज 106 हैं जबकि 421 गाड़ियां वेंडर्स की है. जो निगम से सीधे ना जुड़कर बीवीजी के मार्फत शहर भर से कचरा संग्रहण कर रहे हैं. इनमें सांगानेर, हवामहल पूर्व और विद्याधर नगर तो ऐसे जोन हैं, जहां कचरा संग्रहण का कार्य पूरी तरह ही वेंडर्स के हवाले है. अब आरोप ये है कि बीवीजी कंपनी को नगर निगम से तो भुगतान हो रहा है. लेकिन बीते 17 महीने से वेंडर्स का करोड़ रुपए बीवीजी कंपनी ने नहीं चुकाया.