जयपुर.मुहाना और आसपास कस्बों की सब्जी मंडियों में इस समय सब्जियों की बंपर आवक हो रही है. लेकिन इन सब्जियों को खरीदने के लिए मंडियों में खरीददार नहीं आ रहे हैं. ऐसे में गर्मियों के सीजन में जिस तरह सब्जियों के भाव आसमान छूते हैं, वह अब देखने को नहीं मिल रहा. इसका कारण है, कोरोना का डर.
सब्जी कारोबारियों का कहना है कि वह सुबह उठकर सब्जी मंडी तो आते हैं और अपना माल बेचने की कोशिश करते हैं. लेकिन खरीदार मंडी में नहीं पहुंच रहे. ऐसे में इन सब्जियों को औने-पौने दामों में मजबूरन बेचना पड़ रहा है.
जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर बताते हैं कि जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल पानी की कमी का असर देखने को नहीं मिल रहा. ऐसे में गर्मियों के सीजन में भी इस बार सब्जियों की बंपर आवक हो रही है, लेकिन इन सब्जियों को बेचना इस समय सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है.
यह भी पढ़ेंःWorld Bicycle Day: राजस्थान के राजवाड़ों की पहली पसंद थी साइकिल पोलो...यहां जानें साइकिल का इतिहास
उन्होंने बताया कि इस समय सब्जियों के दाम काफी नीचे पहुंच चुके हैं. ऐसे में व्यापारी और किसानों को उत्पादन का सही दाम नहीं मिल पा रहा. राहुल तंवर का कहना है कि लॉकडाउन के बाद राजस्थान की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी मुहाना मंडी को बंद कर दिया गया था.
ऐसे में किसान मंडियों में माल नहीं ला रहे थे और स्थानीय बाजार में ही इन्हें बेचा जा रहा था. लेकिन अब मंडियां खुली हैं तो किसान माल ला रहा है, लेकिन खरीदार मंडी नहीं पहुंच रहे.