जयपुर.देशभर में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. इस बीच राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना महंगा होने वाला है. रोडवेज की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को सरकार की ओर से मंजूरी भी दे दी गई है. इसके साथ ही किराया बढ़ाने का औपचारिक आदेश शुक्रवार को लागू कर दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार रोडवेज प्रशासन की ओर से लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. इसको लेकर कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए थे. लेकिन किसी न किसी कारण वह प्रस्ताव पास नहीं हो पाते थे. लेकिन परिवहन आयुक्त रवि जैन का प्रयास इस बार सफल रहा. ऐसे में राजस्थान रोडवेज के किराए के प्रस्ताव को इस बार हरी झंडी मिल गई है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के की ओर से रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. परिवहन आयुक्त रवि जैन का कहना है कि, रोडवेज किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही आदेश आ जायेंगे.
शुक्रवार से जारी होंगे औपचारिक आदेश