राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी, शुक्रवार को जारी होंगे औपचारिक आदेश - Rajasthan Roadways bus fare increase

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना अब महंगा होने वाला है. रोडवेज की ओर से किराया बढ़ाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को सरकार के द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है. किराया बढ़ाने के लिए औपचारिक आदेश शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. जिसके बाद प्रदेश भर में रोडवेज बसों का किराया बढ़ जाएगा.

रोडवेज के बसों का किराया, Rajasthan Roadways bus fare increase, Roadways bus fare
राजस्थान रोडवेज के बसों का किराया बढ़ा

By

Published : Jul 23, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. इस बीच राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना महंगा होने वाला है. रोडवेज की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को सरकार की ओर से मंजूरी भी दे दी गई है. इसके साथ ही किराया बढ़ाने का औपचारिक आदेश शुक्रवार को लागू कर दिया जाएगा.

राजस्थान रोडवेज के बसों का किराया बढ़ा

जानकारी के अनुसार रोडवेज प्रशासन की ओर से लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. इसको लेकर कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए थे. लेकिन किसी न किसी कारण वह प्रस्ताव पास नहीं हो पाते थे. लेकिन परिवहन आयुक्त रवि जैन का प्रयास इस बार सफल रहा. ऐसे में राजस्थान रोडवेज के किराए के प्रस्ताव को इस बार हरी झंडी मिल गई है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के की ओर से रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. परिवहन आयुक्त रवि जैन का कहना है कि, रोडवेज किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही आदेश आ जायेंगे.

शुक्रवार से जारी होंगे औपचारिक आदेश

परिवहन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार फाइल को मंजूरी मिल चुकी है. शुक्रवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी हो जाएंगे. ऐसे में दूरी के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी की गई है. परिवहन मंत्री के की ओर से भी फाइल पर मोहर लगा दी गई है. औपचारिक आदेश के बाद प्रदेश भर में रोडवेज बसों का किराया बढ़ जाएगा.

ये पढ़ें:राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास

बता दें गुरुवार को बाड़े बंदी से निकलकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सचिवालय आए थे. ऐसे में सचिवालय में इस फाइल को लेकर भी चर्चा की गई. जिसके बाद इस प्रस्ताव को पास किया गया है. अब इस महामारी के बीच रोडवेज में सफर करने के लिए अतिरिक्त किराया देना होगा. ऐसे में इस महामारी के बीच आम जन की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details