राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NRC और CAA की बैठक से पहले मायावती का वार, कहा- कांग्रेस ने किया विश्वासघात - कांग्रेस पार्टी

राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन कराने से मायावती सख्त नाराज हैं. ऐसे में सोमवार को दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग में बसपा सम्मलित नहीं होगी. मायावती ने कहा कि राजस्थान में दूसरी बार कांग्रेस ने विधायकों को कांग्रेस ज्वाइन करवा कर विश्वासघात किया है.

all party meeting of opposition parties, NRC CAA, एनआरसी- सीएए, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, बसपा सुप्रीमो मायावती, BSP supremo Mayawati, congress party, कांग्रेस पार्टी,  Mayawati tweet
विपक्षी दलों की ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं शामिल होगी बसपा

By

Published : Jan 13, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 12:28 PM IST

जयपुर.सीएए और एनआरसी के विरोध में सोमवार को विपक्षी दलों की दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग होगी, जिसका बसपा सुप्रीमो मायावती बहिष्कार करेंगी. इसकी जानकारी मायावती ने ट्वीट कर दी. जिसमें साफ नजर आया कि राजस्थान के 6 बसपा विधायकों को कांग्रेस पार्टी में ज्वाइन कराने से मायावती कांग्रेस से बेहद नाराज हैं.

विपक्षी दलों की ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं शामिल होगी बसपा...

दरअसल, राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस पार्टी ने अपनी सदस्यता ग्रहण करवा दी है. ऐसा राजस्थान में पहली बार नहीं हुआ है. साल 2008 में भी राजस्थान में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए बसपा के विधायकों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई गई थी, लेकिन इस बार इस मामले से बसपा सुप्रीमो मायावती खासी नाराज हो गई हैं.

इसी नाराजगी का असर है कि वह लगातार प्रियंका गांधी पर हमले कर रही हैं. वहीं मायावती ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस से क्यों नाराज हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में बाहर से समर्थन दिए जाने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने उनके विधायकों को कांग्रेस में सम्मिलित किया. जो बसपा के साथ कांग्रेस का विश्वासघात है. ऐसे में ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल होना राजस्थान के बसपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराएगा.

यह भी पढ़ें : गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया

ऐसे में बसपा ने निर्णय लिया है कि वह सीएए और एनआरसी के विरोध में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी. हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह सीएए और एनआरसी के विरोध में है और केंद्र सरकार से इस विभाजनकारी और असंवैधानिक कानून को वापस लेने की अपील करती हैं.

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से बसपा सुप्रीमो मायावती का इंकार साफ करता है कि मायावती कांग्रेस से सबसे ज्यादा नाराज इसलिए हैं क्योंकि बसपा के 6 विधायकों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details