राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा उपचुनाव में BSP का कांग्रेस को समर्थन, विधायक गुढ़ा ने कहा- निर्विरोध जीतेंगे मनमोहन सिंह - bsp mla rajendra gudha news

प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का समर्थन मिला है. कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने से पहले ही बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने इसका एलान कर दिया है.

jaipur news, राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन की खबर

By

Published : Aug 12, 2019, 8:48 PM IST

जयपुर.राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने से पहले ही बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने समर्थन का एलान कर दिया है. बसपा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने तो इस उपचुनाव में मनमोहन सिंह के निर्विरोध जीतने की संभावना भी जताई है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिला बीएसपी विधायकों का समर्थन

निर्दलीय और बीपीटी का भी मिला है समर्थन...
उदयपुरवाटी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजेंद्र गुड्डा के अनुसार मुख्यमंत्री का आदेश है तो बसपा का पूरा समर्थन कांग्रेस को मिलेगा. साथ ही मनमोहन सिंह जैसी हस्ती को यदि राजस्थान से राज्यसभा में भेजा जाता है तो यह बहुत ही अच्छा होगा.

पढ़ें:पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से होंगे कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार, 13 अगस्त को भरेंगे नामांकन

ईटीवी भारत से बात करते हुए बीएसपी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथ ही कई निर्दलीय और बीपीटी के विधायकों ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है. ऐसे में शायद ही कांग्रेस प्रत्याशी के सामने कोई और प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details