जयपुर.रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है. शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय में ईडी के पूर्व सुपरिटेंडेंट डोली शेरगिल के खिलाफ रिश्वतखोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है. वर्तमान में डोली शेरगिल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत है.
डोली शेरगिल जब ईडी में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत था उस दौरान एक परिवादी से 1 करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की गई थी और रिश्वत की पहली किस्त 5 लाख रुपए तय की गई थी. हालांकि शक होने के चलते डोली शेरगिल ने परिवादी से घूस की किस्त नहीं ली थी, लेकिन एसीबी ने इस दौरान रिश्वत मांगी जाने का सत्यापन कर लिया.
ये पढ़ें:दौसा के सैंथल थाने में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड
बता दें कि, ईडी के पूर्व सुपरिटेंडेंट डोली शेरगिल ने परिवादी से वसीयत के पेंडिंग चल रहे केस का जल्द निपटारा कराने के एवज में 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. डोली शेरगिल से मिलने से पहले परिवादी दो निजी दलालों से भी मिला था और उन्होंने इस पूरे मामले का निपटारा करने की एवज में 10 करोड़ रुपए की घूस मांगी थी. जिस पर परिवादी ने फिर सीधा डोली शेरगिल से संपर्क किया था. जिस पर डॉली शेरगिल ने पूरे प्रकरण का निपटारा करने की एवज में 1 करोड़ रुपए की मांग की.
ये पढ़ें:COVID-19 ट्रांसमिशन को लेकर जेके लोन अस्पताल के डॉक्टरों ने किया नया खुलासा, आप भी जानिए...
इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जब शेरगिल को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया तो, शक हो जाने पर शेरगिल ने रिश्वत की पहली किस्त लेने से इनकार कर दिया. हालांकि रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो जाने पर एसीबी मुख्यालय में अब ईडी के पूर्व सुपरिटेंडेंट डोली शेरगिल के खिलाफ रिश्वतखोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है.