राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान

प्रदेश की तीन नगर निगमों में पहले चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने मतदाताओं का आभार जताया. पहले चरण में 9,99,691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Municipal elections latest news,  Rajasthan Municipal Corporation Election 2020
निकाय चुनाव 2020

By

Published : Oct 29, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश की जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर की नगर निगमों में प्रथम चरण के लिए हुए मतदान में 60.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान कोटा उत्तर नगर निगम में हुआ, जहां 65.12 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से तीनों नगर निगमों में प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में शाम 5.30 बजे तक 58.96% हुआ मतदान

आयुक्त ने बताया कि तीनों नगर निगमों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. उन्होंने बताया कि जयपुर हेरिटेज में 57.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. कोटा उत्तर में 65.12 फीसदी और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

9,99,691 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

पीएस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में 250 वार्डों के 2761 मतदान केंद्रों पर 16,54,592 मतदाताओं में से 9,99,691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में मतदान 1 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी.

ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

मेहरा ने बताया कि तीनों शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह 10 बजे तक तीनों नगर निगमों में 18.30 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे मतदान का फीसदी 38.75 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक यह 49.46 फीसदी तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे तक 58.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 60.42 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

पिछले चुनावों में तीनों शहरों का मतदान प्रतिशत

गौरतलब है कि जयपुर में 2014 में हुए नगर निगम चुनाव में 60 फीसदी, 2009 में 51.80 फीसदी मतदान हुआ था. इसी तरह जोधपुर में 2014 में 63 फीसदी और 2009 में 58.53 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. वहीं, कोटा में 2014 में 67 फीसदी तो 2009 में 60.53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वर्तमन चुनाव की तुलना में पहले 3 नगर निगम हुआ करते थे, जबकि अब प्रत्येक नगर निगम को दो भागों में बांटा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details