राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कोरोना से बचाव के लिए बड़ा फैसला, राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित - jaipur news

दुनिया में फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षा, 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है. वहीं यह आदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर में कोरोना वायरस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा, कोरोना से बचाव
बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

By

Published : Mar 19, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएमओ में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश की सभी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षा, आठवीं और पांचवी क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के लिए लिया गया है. वहीं इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के मद्देनजर अगली सूचना तक सभी स्कूल और कॉलेज बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. कोरोना यहां पैर न पसारे, इसको लेकर किए जा रहे प्रयासों में यह निर्णय लिया गया है. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक के बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की कोरोना को हराने के लिए सरकार पूरी तरीके से प्रयास में लगी हुई है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में धारा 144 लगाई हुई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को भी अग्रिम आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है.

पढ़ेंःCorona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह एक संकट की घड़ी है, जिसे हमें सबको मिलकर लड़ना होगा. लोगों को स्वयं को समझना होगा कि इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्वयं को जागरुक होना होगा और पूरी तरीके से सावधानी बरतनी होगी.

इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार की तरफ से जो आदेश स्कूलों को बंद करने के लिए हुए उनकी पालना भी सभी निजी संस्थानों को भी करनी होगी. अगर कहीं पर भी कोई भी निजी शिक्षण संस्थान सरकार के आदेश की पालना नहीं करती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details