राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की बड़ी तैयारी : पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर... - rajasthan jaipur news

प्रदेश में 6 जिलों में हो रहे जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों के चुनाव में भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने यह ब्लैक पेपर जारी करते हुए गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह राठौड़ व भाजपा मीडिया संयोजक पंकज जोशी भी मौजूद रहे.

Big preparation of BJP for panchayat election
भाजपा की बड़ी तैयारी

By

Published : Aug 24, 2021, 6:59 PM IST

जयपुर.मीडिया से रूबरू हुए चतुर्वेदी ने मौजूदा पंचायत राज चुनाव में भाजपा को जनता के समर्थन मिलने का दावा किया. चतुर्वेदी ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल घोषणाओं की सत्ता सुख भोगने वाली सरकार है. जिसने घोषणा तो खूब की है, लेकिन धरातल पर उसकी पूर्ति नहीं हो पाई.

चतुर्वेदी के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों से राहुल गांधी ने किए गए संपूर्ण कर्ज माफी का वादा अब तक अधूरा है तो वहीं प्रदेश में करीब चार लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं. लेकिन बेरोजगारी भत्ता महज 30 से 35 हजार बेरोजगारों को ही मिल पा रहा है. ऐसे में युवा भी प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के शिकार हैं.

कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का ब्लैक पेपर...

भाजपा नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. वहीं, बिजली पानी का दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. ऐसे न तो आमजन को सुरक्षा है न युवाओं को रोजगार और विकास के कार्य पहले से ठप पड़े हुए हैं. जिससे राजस्थान बेहाल है.

ब्लैक पेपर में लगाए यह आरोप...

6 जिलों में हो रहे पंचायत राज चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी किए गए ब्लैक पेपर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार देते हुए पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया गया. साथ ही प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का भी इस ब्लैक पेपर में जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की गई.

भाजपा का गहलोत सरकार पर हल्ला बोल...

पढ़ें :परिवहन विभाग के घोटाले से CM गहलोत को हुआ लाभ...पाल लिया तोता, जिससे जब चाहे दिलवा देते हैं बयान : चतुर्वेदी

ब्लैक पेपर में यह भी लिखा गया है कि इस सरकार बनने के बाद सात लाख से ज्यादा मुकदमे प्रदेश में दर्ज हुए जो अपराध की स्थिति को बयां कर रहे हैं. ब्लैक पेपर में बिजली के बढ़ते बिलो का भी हवाला दिया गया. साथ ही बिजली कटौती से आम लोगों और किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की गई. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में अटकाने करने का भी आरोप लगाया गया.

गौरतलब है कि प्रदेश में 3 चरणों में यह पंचायत राज चुनाव हो रहे हैं. जिसमें पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को चुनावी शोरगुल थम गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details