राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मैं अधिकृत रूप से नहीं बोल सकता...लेकिन जो हवा है उसमें भाजपा उपचुनाव जीत रही है : गुलाबचंद कटारिया - Jaipur News

प्रदेश में खींवसर और मंडावा उपचुनाव के नतीजे आने से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा करते हुए कहा है कि उपचुनाव भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जो घोषणा की थी उन थोथी घोषणाओं से प्रदेश की जनता नाराज है और इसका परिणाम उपचुनाव के नतीजों में मिलेगा.

खींवसर उपचुनाव न्यूज, Gulabchand Kataria News

By

Published : Oct 23, 2019, 8:16 PM IST

जयपुर.प्रदेश में खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को सबके सामने होंगे. लेकिन उससे पहले भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा किया है कि उपचुनाव भाजपा जीत रही है. हालांकि कटारिया ने यह भी कहा कि वह यह बयान अधिकृत रूप से नहीं दे सकते हैं क्योंकि वो इन क्षेत्रों के गांव-गांव में नहीं घूमे हैं.

भाजपा उपचुनाव जीत रही हैः गुलाबचंद कटारिया

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि परिणाम तो परिणाम होते हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर जो हवा उन्हें अब तक दिखाई दी उसके आधार पर बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है. उनके अनुसार प्रदेश की गहलोत सरकार ने जो घोषणा की थी उन थोथी घोषणाओं से प्रदेश की जनता नाराज है और इस नाराजगी का परिणाम उपचुनाव के परिणाम में साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

पढ़ें- CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे

गौरतलब है कि दोनों ही उपचुनाव वाली सीटों पर गुरुवार को मतगणना होगी और दोपहर तक दोनों ही सीटों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. बता दें कि खींवसर में आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा से मुकाबला है तो वहीं मंडावा में भाजपा प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा का कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी से मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details