राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP On Road: Petrol-Diesel पर वैट कम करने की लड़ाई अब सड़क से लड़ेगी भाजपा, कल भाजयुमो करेगी प्रदर्शन - Modi Sirkar

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी कम करते ही भाजपा (BJP) हमलावर हो गई है. अब भाजपा (BJP) प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Sirkar) पर लगातार पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) की दर कम करने की मांग कर रही है. पार्टी के युवा मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क से लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

BJP On Road
Petrol-Diesel पर वैट कम करने की लड़ाई अब सड़क से लड़ेगी भाजपा

By

Published : Nov 9, 2021, 10:20 AM IST

जयपुर:10 नवंबर बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) से जुड़े कार्यकर्ता इसकी शुरुआत करेंगे. जयपुर (Jaipur) में भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Sirkar) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सिविल लाइंस फाटक पहुंचेंगे (BJP On Road) और यहीं पर हल्ला बोलेंगे.

यह विरोध प्रदर्शन जयपुर शहर भाजयुमो अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्ववंशी के नेतृत्व में होगा. भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarter) में एकत्र होकर पैदल मार्च के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइंस फाटक पहुंचेंगे और राजस्थान में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) पर लगाए जा रहे सर्वाधिक वैट की दरों में कमी कर (VAT Reduction) जनता को राहत देने की मांग करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों महंगाई से जूझ रहे देश की जनता को राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sirkar) में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. राजस्थान में देश में सर्वाधिक पेट्रोल और डीजल पर वैट वसूला जा रहा है.

राजस्थान में वैट की दर सबसे ज्यादा

राजस्थान में पेट्रोल पर 36 रुपये और डीजल पर 26 रुपये प्रति लीटर वैट की वसूली सरकार कर रही है. यही कारण है कि अब विपक्ष में बैठी भाजपा (BJP) इसे मु्द्दा बना रही है. लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि अन्य प्रदेशों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कटौती की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details