राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि कानूनों के विरोध में कानून बनाना, संविधान की भावनाओं के विपरीत : राठौड़ - राजस्थान की खबर

राजस्थान विधानसभा के शनिवार से शुरू हो रहे सत्र में गहलोत सरकार द्वारा लाए जा रहे केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में विधेयकों का बीजेपी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में राज्यों की विधानसभा में कानून बनाना, संविधान की भावनाओं के विपरीत है.

गहलोत सरकार  कृषि कानून का विरोध  कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक  उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़  एमबीसी आरक्षण की मांग  jaipur news  rajasthan news  gehlot government  Rajasthan assembly session  MBC reservation demand  Deputy Leader Rajendra Rathore  Bill against agricultural laws
'संविधान की भावनाओं के विपरीत'

By

Published : Oct 30, 2020, 6:17 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कृषि कानूनों के विरोध में गहलोत सरकार द्वारा लाए जा रहे विधेयकों को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और सरकार ने विधानसभा का सत्र ऐसे विषय पर बुलाया है, जो संविधान के संघवाद की भावना के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत्त अधिकार नहीं होते हुए भी प्रदेश की सरकार राजस्थान विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि और कृषि व्यापार से जुड़े तीन कानूनों में दखल देने की कोशिश कर रही है.

'संविधान की भावनाओं के विपरीत'

पत्रकार वार्ता के दौरान राठौड़ ने यह भी कहा कि संविधान का शत्रु तो बेशक बुलाया जाना चाहिए, लेकिन इस सत्र में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट को लेकर चर्चा होना चाहिए. साथ ही यह भी चर्चा होना चाहिए कि प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम आखिर कैसे हो.

यह भी पढ़ें:31 अक्टूबर से फिर शुरू होगा विधानसभा का 5वां सत्र, जानें इस सत्र में क्या होगा खास

राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा नगर निगम चुनाव को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस तमाम तरह के हथकंड़े अपना रही है. बावजूद इसके मौजूदा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पिछड़ेगी. राठौड़ ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार पंचायत राज संस्थानों को पंगु बनाना चाहती है. उन्होंने वित्त आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थानों के लिए जारी किए गए फंड का उपयोग अन्य मदों में किए जाने से जुड़ा मसला भी उठाया. साथ ही कहा कि सरकार की मंशा तो यह भी है कि पंचायत और जिला परिषद में बिना सिंबल के चुनाव करवाया जाएं.

गुर्जरों के सर्वमान्य नेता हैं पायलट...

राठौड़ ने एमबीसी आरक्षण को लेकर 1 नवंबर से शुरू होने वाले आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार गुर्जर सहित पांच समाजों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है. राठौड़ ने कहा कि इस मसले पर प्रदेश सरकार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से वार्ता कर समाधान करना चाहिए. प्रदेश में सचिन पायलट गुर्जरों के सर्वमान्य नेता हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन्हें इस मसले में अलग रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन की चेतावनी के बीच हरकत में गहलोत सरकार, 25 RAS अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

हालांकि, इस दौरान जब राजेंद्र राठौड़ से एमबीसी समाज की संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस संबंध में केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव भेजेगी तो हम केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि उसे स्वीकार करे. हालांकि ये बात और है कि पूर्व में राजस्थान से इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेजा जा चुका है. लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details