राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फोन टैपिंग वायरल लिस्ट की सच्चाई तो जांच में सामने आएगी, लेकिन सरकार फोन तो टैप कराती है: सतीश पूनिया - Rajasthan politics

सोशल मीडिया में वायरल हुई विधायकों के फोन टैपिंग की सूची को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि अब तक के घटनाक्रम में यह साफ है कि सरकार अपने ही विधायकों की फोन टैपिंग कराती है. साथ ही उन्होंने जैसलमेर के होटल में हो रहे गीत-संगीत के कार्यक्रम पर भी कटाक्ष किया.

Phone tapping viral list,  Rajasthan politics
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Aug 7, 2020, 6:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुई विधायकों के फोन टैपिंग की सूची को लेकर अब भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार फोन टैपिंग की जो सूची वायरल हुई है उसकी सच्चाई तो जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन अब तक के घटनाक्रम में यह तो साफ है कि सरकार अपने ही विधायकों के फोन टैप कराती है.

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि यह चीज तो सर्वविदित है कि सरकार विधायकों के फोन टैपिंग करा रही है. उन्होंने कहा कि इसके सबूत पिछले दिनों दर्ज मुकदमों के दौरान भी मिल गए. पूनिया ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जैसलमेर के होटल में अपनी ही विधायकों की निगरानी करवा रहे हैं तो कुछ भी संभव है.

होटल में गीत-संगीत पर कटाक्ष

जैसलमेर के होटल में विधायकों के लिए स्थानीय राजस्थानी कलाकारों के द्वारा पेश किए जा रहे गीत-संगीत के कार्यक्रम पर भी पूनिया ने कटाक्ष किया. उन्होंने ट्वीट के जरिए विधायकों के बीच प्रस्तुति देने वाले मांगणियार कलाकारों को दाद देते हुए लिखा कि कम से कम उन्होंने तो विधायकों के सामने जनता का संदेश पांच सितारा होटल में बैठे सरकार तक पहुंचाया.

पढ़ें-गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

दरअसल, होटल में यह कलाकार 'बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है बेवफा' गीत गा रहे थे. इस पर उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस इन घड़ी में जनता को भूलकर होटल में सरकार बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details