जयपुर.प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल हुई विधायकों के फोन टैपिंग की सूची को लेकर अब भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार फोन टैपिंग की जो सूची वायरल हुई है उसकी सच्चाई तो जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन अब तक के घटनाक्रम में यह तो साफ है कि सरकार अपने ही विधायकों के फोन टैप कराती है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि यह चीज तो सर्वविदित है कि सरकार विधायकों के फोन टैपिंग करा रही है. उन्होंने कहा कि इसके सबूत पिछले दिनों दर्ज मुकदमों के दौरान भी मिल गए. पूनिया ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जैसलमेर के होटल में अपनी ही विधायकों की निगरानी करवा रहे हैं तो कुछ भी संभव है.
होटल में गीत-संगीत पर कटाक्ष