जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसकी चपेट में आ गए हैं. चिंता की बात यह भी है की बीते 2 दिनों से सतीश पूनिया जोधपुर के प्रवास पर थे और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं. अब पूनिया ने ट्विटर के जरिए अपने संपर्क में आए लोगों से खुद के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की अपील की है.
फिलहाल पूनिया ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की. गुरुवार देर शाम जोधपुर से जयपुर आने के बाद उन्होंने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दरअसल पूनियाा एक भाजपा नेता के ही पुत्र के कोरोना उपचार के लिए जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल चिकित्सकों से फोन पर लगातार चर्चा कर रहे थे. इस दौरान चिकित्सक ने उन्हें बताया कि आप कार्यकर्ताओं के कोरोना उपचार की चिंता कर रहे हैं, लेकिन आप खुद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हो क्योंकि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जोधपुर में पूनिया से संपर्क में आए नेता व कार्यकर्ता परेशान है, क्योंकि सतीश पूनिया अपने जोधपुर प्रवास के दौरान बुधवार को ओसियां, फलोदी और जोधपुर शहर में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.
इस दौरान किसान महापड़ाव के दौरान मरे छात्र नेता पुखराज के निवास पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे, वहीं जोधपुर सर्किट हाउस में भी उन्होंने कई भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों से भी मुलाकात की थी. अब इन सभी सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा, क्योंकि वह सीधे तौर पर पूनिया के संपर्क में आए थे.
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना पॉजिटिव
पढ़ेंःवसुंधरा राजे की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
जयपुर में भी भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने की थी मुलाकात
मंगलवार देर शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने सतीश पूनिया से मुलाकात की थी. वहीं इस दौरान कई मीडियाकर्मी भी उनके संपर्क में आए थे. ऐसी स्थिति में अब प्रदेश भाजपा से जुड़े मौजूदा पदाधिकारियों को भी एहतियात के तौर पर आइसोलेट होना होगा. क्योंकि पूनिया अधिकतर समय प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ही व्यतीत करते हैं. लिहाजा भाजपा मुख्यालय में भी फिलहाल लोगों की आवाजाही के रोकनी होगी.
प्रदेश भाजपा के यह नेता अब तक आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
गौरतलब है कि भाजपा के कई नेता पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, और कैलाश चौधरी का नाम तो शामिल है ही. वहीं सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत और बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी फिलहाल जयपुर में ही कोरोना का उपचार करवा रहे हैं.
पढ़ेंःकोरोना की जंग में हम साथ, लेकिन सीएम कोष में जमा राशि का हिसाब दें मुख्यमंत्री : मदन दिलावर
वहीं, विधायक चंद्रभान और हमीर सिंह भायल भी अपने क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उपचार करवा रहे हैं. साथ ही संगठन से आने वाले प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश, सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी साथ ही विधायक पब्बाराम विश्नोई, अनीता पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. फिलहाल उपचार के बाद अब स्वस्थ हैं. जयपुर से आने वाले निवर्तमान पार्षद भवानी सिंह राजावत और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल अवाना भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.