राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित, कहा- भारतीय मूल की महिलाओं ने विदेशों में भी जमाई धाक - उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर के आमेर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की महिलाओं ने विदेशों तक में अपीन धाक जमाई है.

jaipur news, BJP state president Poonia, honored women
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

By

Published : Mar 9, 2021, 9:31 AM IST

जयपुर.देशभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर के आमेर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. आमेर में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ पूर्व मंत्री अनिता भदेल, डॉ. अरविंद अग्रवाल, डॉक्टर पूजा अग्रवाल और डॉ. अदिति खंडेलवाल समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं मौजूद रही.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में महिलाओं ने नाम रोशन किया है. साथ ही नए भारत की बदलती हुई तस्वीर के लिए भारत की नारियों की प्रतिभा और शक्ति के बूते पर उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शुभकामनाएं दी. सनातन परंपरा का भारत देश, जहां अहिल्या से लेकर सती सावित्री तक कारगी और मैत्री तक उनकी प्रतिभा के कारण वह सनातन देश विश्व का गुरु कहलाया. अंतरिक्ष में भारत की नारियों की उपस्थिति है. फाइटर प्लेन उड़ाने की ताकत भारत की नारियां रखती है. भारतीय मूल की महिलाओं ने अमेरिका तक अपनी धाक जमाई है. कमला हैरिस का अमेरिका उप राष्ट्रपति चुना जाना भारतीय नारियों की बड़ी ताकत दिखाता है.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत

राजनीति खेल समाज सेना इन तमाम क्षेत्रों में भारत की बेटियों ने मान सम्मान भी बढ़ाया है. प्रधानमंत्री जी के 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बाद सशक्त नारी और समृद्ध भारत का विशेष तौर पर उल्लेख किया गया. भारत देश जिस तरह से तरक्की के दौर में हैं. जब आजादी के 75 वर्ष होंगे तब भारत की तरक्की की इबारत लिखी जाएगी, उसमें महिलाओं की बड़ी ताकत लेखनी के रूप में होगी. इसमें स्वर्णिम भारत के स्वर्णिम अक्षरों में महिलाओं के त्याग तपस्या और बलिदान उनकी प्रतिभा का नाम लिखा जाएगा.

सतीश पूनिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि कई बार जो लगता है कि देश तरक्की के दौर पर है. महिलाओं का मान सम्मान और इज्जत है. अलवर के खेड़ली में हुई घटना ने शर्मसार किया है. थाने के अंदर एफआईआर दर्ज करवाने गई महिला से थानेदार ने हैवानियत की है. यह भारतीय सभ्य समाज की विडंबना है. शांतिप्रिय राजस्थान के सामने जो चुनौती है, वह कानून व्यवस्था की है. 6 लाख 14 हजार मुकदमों में एक ऐसा मुकदमा और जुड़ गया, जो सीधे-सीधे मातृशक्ति की अस्मिता और आबरू पर हमला होता है. राजस्थान की सरकार को इसके बारे में कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि समाज की इस विडंबना को दूर किया जा सके.

पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने बताया कि जिन महिलाओं ने पूरे वर्ष में अच्छे कार्य किए हैं, उनका आमेर के कूकस के आर्या कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. महिलाओं का सम्मान करके महिलाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि एक महिला सशक्त होती है तो पूरा परिवार सशक्त बनता है. परिवार के बाद समाज और समाज से राष्ट्र बनता है. राष्ट्र को शिक्षित और सशक्त बनाना है तो महिलाओं का सशक्तिकरण करना होगा. महिलाओं को शिक्षित करने के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने की कोशिश करनी होगी, तभी हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी

इस अवसर पर डॉ. अरविंद अग्रवाल ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाकर भारत देश को आगे ले जाने का काम किया जाए. ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अच्छे कार्य किए हैं, उनको प्लेटफार्म देने के लिए और उनका मान सम्मान बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया है. डॉक्टर पूजा अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली करीब 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया है. महिलाओं को अच्छी शिक्षा देकर ही सशक्त बनाया जा सकता है. शिक्षित महिला अपने जीवन में स्वयं फैसले ले सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details