राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनता राजस्थान की कांग्रेस सरकार से ऊब चुकी है, सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए: रामलाल शर्मा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस सरकार को घेरा है. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है और सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

BJP spokesperson Ramlal Sharma, Ramlal Sharma's statement on Panchayat elections
राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान

By

Published : Dec 10, 2020, 5:32 AM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार को नैतिकता के आधार पर अब इस्तीफा दे देना चाहिए. विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में हुए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव न केवल भाजपा पर भरोसा जताया, बल्कि उन दो मिथकों को भी तोड़ दिया, जिसमें पहले की हमेशा यह कहा जाता था कि ग्रामीण वोट कांग्रेस का परमपरागत वोट है. दूसरा कि प्रदेश में जिसकी पार्टी की सरकार होती है, उसकी का चुनाव में पलड़ा भारी रहता है. इस बात पंचायत चुनाव मतदाताओं ने इन दोनों मिथकों को जनता ने इस बार तोड़ दिया है.

राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान

प्रवक्ता और विधायक राम लाल शर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जीता. इन चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अंदर हमेशा लोगों के मन मस्तिष्क में यह धारणा बनी हुई रहती है कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहता है और नगर निकाय क्षेत्र में भाजपा का पलड़ा भारी रहता है. एक धारणा यह भी बनी हुई थी कि जिस पार्टी की राजस्थान में सरकार रहती है, स्थानीय चुनाव में लोग उसी पार्टी के समर्थन में जाते हुए दिखाई देते हैं, क्योंकि वह कड़ी से कड़ी जोड़ने की बात करते हैं. लेकिन अबकी बार इन चुनावों में दोनों ही प्रकार की धारणा टूटी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा का पलड़ा भारी रहा है और लोगों ने इस मिथक को तोड़ा है.

विधायक शर्मा ने कहा कि इसका सीधा-सीधा अर्थ यह है कि प्रदेश की आवाम राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार से ऊब चुकी है और इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. विधायक शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत और परिश्रम की है, इसी वजह से यह सकारात्मक परिणाम हम सब को देखने को मिले हैं.

पढ़ें-हार से बौखलाई कांग्रेस अराजकता पर उतारू, राजस्थान से उलटी गिनती शुरू: देवनानी

विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में से 13 जिलों में भाजपा को जिला प्रमुख के लिए स्पष्ट बहुमत मिला है. दूसरी ओर जिला परिषद के चुनाव में भाजपा को 312 व कांग्रेस को 239 सीटें ही मिली हैं तथा पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को 1835 व कांग्रेस को 1718 सीटें ही मिली हैं. इस प्रकार जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में भाजपा का पलड़ा भारी रहा है. विधायक शर्मा ने कहा कि 8 से 9 कांग्रेस सरकार के दिग्गज मंत्रियों का परफॉर्मेंस भी जीरो रहा है, इसका मतलब है कि मंत्रियों पर भी राजस्थान की जनता का विश्वास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details