राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में ऊंची कुर्सी पाने के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा, जनसमस्याओं से सरकार को सरोकार नहीं: रामलाल शर्मा

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच कांग्रेस में रायशुमारी को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान के हालातों की चिंता नहीं है. उनकी चिंता सिर्फ अपनी सरकार बचाने की है. कैसे ऊंचा पद हासिल किया जाए और एक-दूसरे को नीचा दिखाया जाए, यही प्रतिस्पर्धा कांग्रेस के नेताओं में चल रही है.

,राजस्थान भाजपा , कांग्रेस पार्टी, रामलाल शर्मा,Rajasthan BJP,  Congress Party,  Rajasthan Congress, Ramlal Sharma  राजस्थान कांग्रेस  रामलाल शर्मा  भाजपा प्रवक्ता
रामलाल शर्मा का तंज

By

Published : Jul 28, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधानसभा में पार्टी के विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं. इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि जनता ने अपनी समस्याएं निपटाने के लिए कांग्रेस के विधायकों को चुनकर विधानसभा भेजा था, लेकिन वे जनता का पैसा और समय खराब कर रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार और कांग्रेस के आला नेता सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं. जिससे कुछ विधायकों में अभी भी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री आवास नहीं जाना चाहते और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय जाना चाहते. उन्हें किसी ऐसे स्थान पर बुलाओ जहां बैठकर वे बातचीत कर सकें. विधानसभा राजस्थान की जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र है. यह जनता के लिए नीति बनाने का केंद्र है न कि कांग्रेस के अंदरूनी मामले निपटाने का.

पढ़ें-कांग्रेस में रायशुमारी पर कटारिया का बड़ा संकेत, CM पद के लिए माकन टटोल रहे विधायक-मंत्रियों का मन

अगर कांग्रेस को अपने अंदरूनी मामले निपटाने हैं तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बैठकर चर्चा करे या किसी अन्य स्थान पर जाए. जिस तरीके से राजस्थान की जनता का पैसा और समय बर्बाद किया जा रहा है यह विचार का विषय है. आज प्रदेश में अपराध जिस तरीके से बढ़ रहे हैं, उस पर अंकुश लगाने के बारे में कोई नहीं सोच रहा है. सिर्फ प्रतिस्पर्धा इस बात की है कि कौन शीर्ष पद पर पहुंचे और कौन किसको नीचा दिखाए.

रामलाल शर्मा का तंज

पढ़ें-सहयोगी विधायक प्रदेश की संपदा लूटने में जुटे, लेकिन गहलोत सरकार बनी है 'धृतराष्ट्र' : भाजपा

प्रदेश में ऐसे हालात बन चुके हैं कि ढाई साल के अंदर इनके खुद के विधायकों ने सरकार पर असंतोष जाहिर किया है. सांगोद से आने वाले विधायक खुलेआम मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा बहने के आरोप लगा रहे हैं. हेमाराम चौधरी भी इस्तीफा देकर बैठे हैं. कुछ विधायक अपने लिए जमीन आवंटन करवाने में लगे हैं. कुछ माइंस की लीज आवंटन करवाने में लगे हैं और कुछ रात को निकलने वाले ट्रकों की गिनती करने में भी व्यस्त हैं. हालात ऐसे हैं कि जो जितना लूट सकता है, प्रयास में लगा है.

ये राजस्थान की जनता का दुर्भाग्य है कि इस तरह की सरकार आजादी के बाद पहली बार प्रदेश में देखी जा रही है, जो जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है. हां, सरकार बचाने वाले विधायकों के प्रति यह जरूर जवाबदेह है. उन्होंने कहा कि थोड़ा समय और गुजरने दीजिए जनता कांग्रेस के नेताओं को उनके ही विधानसभा क्षेत्रों में नहीं घुसने देगी.

Last Updated : Jul 28, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details