जयपुर.देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा अब सेवा कार्यों में जुट गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया गया.
भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आरोप- भारत सरकार गुजरात को दे रही राजस्थान से ज्यादा ऑक्सीजन, कहा- सुविधा मिले तो हम हो जाए देश में नंबर 1
भाजपा आलाकमान के निर्देश पर शुरू हुए 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले शिकायतों पर भाजपा की ओर से तुरंत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही युवा मोर्चा के BJYM केयर के जरिए भी लोगों को मदद की जाएगी.
पूनिया ने कहा कि कोविड काल में पिछले साल भी भाजपा ने 'सेवा ही संगठन' अभियान चलाकर लाखों लोगों को सहायता पहुंचाई गई थी. इसमें सर्वाधिक राशन और भोजन पर फोकस किया गया था, लेकिन इस बार पार्टी का इलाज पर फोकस रहेगा. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं की निजी और सरकार अस्पतालों तक पहुंच बन गई है, इसलिए किसी को भी इलाज में कमी नहीं आने दी जाएगी.
यह है हेल्पलाइन नंबर...
पार्टी ने 8929208080 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर कोई भी सामान्य व्यक्ति इलाज, खून और प्लाज्मा सहित अन्य समस्या बता सकेगा. पूनिया ने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से खून और प्लाज्मा की व्यवस्था की जाएगी. इस बार केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ नेताओं को भी अभियान से जोड़ा जाए ताकि इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके. इसलिए सभी वरिष्ठ नेताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा. सरकार अपना काम कर रही है और हम राजनीति से उठकर लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेंगे.
बता दें कि भाजपा ने कोविड काल शुरू होने के बाद सामाजिक सरोकार के काम भी शुरू किए हैं. पिछले साल कोविड काल में राजस्थान ने पूरे देश में सबसे अच्छा काम किया था. इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश भाजपा की तारीफ की थी.