जयपुर.सरकार में होने से जिम्मेदारी बढ़ जाती है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम जनता की बातों को सुने और उनके कल्याण के लिए काम करें. यह कहना है पीसीसी चीफ सीएम सचिन पायलट का. पायलट ने रविवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सेशन 'द डेमोक्रेसी इंडेक्स' में हिस्सा लिया.
jlf में 'द डेमोक्रेसी इंडेक्स' सेशन इस दौरान पायलट ने कहा कि जब हम सरकार में हैं तो हमारा उत्तरदायित्व और बढ़ जाता है. आमजन ने अगर वोट हमें दिए है तो उनकी बातों को सुनना हमारी जिम्मेदारी है. सेशन में वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और पायलट के बीच खूब शब्दों के बाण चले. पायलट ने एक तरफ मोदी सरकार को सीएए के मामले में कटघरे में खड़ा किया तो दूसरी तरफ सरदेसाई ने कहा कि मोदी अच्छे दिन की बातें तो करते है, अब नहीं हुआ है तो चाबी जनता के हाथ में है.
वहीं, पायलट ने कहा कि आज देश में हालात ठीक नहीं है. देश की अर्थव्यवस्था कहां है, बेरोजगारी बढ़ रही है. इन सब से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के कानून लाए जा रहे हैं. सेशन के दौरान सरदेसाई ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी खूब तंज कसा. सरदेसाई ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी की हार के बाद विदेश चले जाते हैं, क्या यह ठीक है.
पढ़ें- JLF 2020 : भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत- अभिजीत बनर्जी
इस पर पायलट ने जवाब दिया कि राहुल गांधी ने जब हार की जिम्मेदारी ली तो क्या गलत किया. पायलट ने कहा कि देश में आज बीजेपी को केवल राहुल गांधी दिखते है, राहुल गांधी के अलावा भी दुनिया में मुद्दे हैं. इस दौरान पायलट ने कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जो माहौल आज रहा है, वह उचित नहीं है.