जयपुर. कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जयपुर में प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया सरकार के 2 साल के कामकाज की विफलताओं को गिराने के लिए हुए इस विरोध प्रदर्शन में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक रैली निकाली गई और यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस दौरान जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा और जयपुर दक्षिण देहात अध्यक्ष रामानंद गुर्जर भी मौजूद रहे. भाजपा मुख्यालय से इस विरोध प्रदर्शन जुलूस को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रवाना किया. इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाथ और सर पर विरोध स्वरूप काली पट्टी भी बांधी तो वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार पर महिला और दलित विरोधी होते हुए काले गुब्बारे भी उड़ाए.
पढे़ं-कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन
लगाए ये आरोप
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि बीते 2 साल के लिए सरकार के कार्यकाल में कोई सफलता नहीं जिससे गिनाया जाए. भड़ाना ने कहा कि महाराष्ट्र का कांग्रेस की सरकार में ना तो किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा किया और ना युवाओं को रोजगार दिया. उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बीते 2 साल में पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है.