जयपुर.भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कांग्रेस द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान विप्र समाज से किए गए वादे को याद दिलाया है. पत्र के जरिए बोहरा ने मुख्यमंत्री से पिछले चुनाव में की गई विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा पर अमल करने की मांग की है.
पढ़ें:भरतपुर: 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की लोगों ने की पिटाई
बोहरा ने अपने पत्र में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का ध्यान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र की ओर आकर्षित किया. जिसमें घोषणा संख्या 27 (7) में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की बात लिखी थी. जन घोषणा पत्र में किए गए वादे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा कि आपने जो वादा किया था उसकी सभी विप्र समाज के बंधुओं ने मुक्त कंठ से सराहना की थी. क्योंकि विप्र समाज बहुत वर्षों से विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की मांग कर रहा था और उसके लिए प्रयासरत भी था.
बोहरा ने कहा कि राजस्थान में विप्र कल्याण बोर्ड का गठन होने पर धर्म-कर्म संस्कृति कर्मकांड यज्ञ हवन और अन्य हिंदू धर्म के क्रियाकलापों में वृद्धि होगी. क्योंकि शास्त्रों के अनुसार जिस राज्य में धर्म और संस्कृति की रक्षा और प्रचार प्रचार होता है. उस राज्य में सदैव संस्कारों का उदय होता है. जिससे प्रदेश और देश में शांति और खुशहाली की स्थापना होती है. रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री से आग्रह क्या कि सभी विप्र समाज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करवाने का श्रम करें ताकि समाज की बहु प्रतिष्ठित मांग पूर्ण हो सके.