राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी हुई कोरोना पॉजिटिव

राजसमंद से बीजेपी सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी.

Dia Kumari Corona positive, BJP MP Dia Kumari
भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी हुई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Dec 2, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 11:54 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भाजपा के कई नेता लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब इस सूची में राजसमंद से भाजपा सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी का नाम भी शामिल हो गया है. दीया कुमारी ने हाल ही में अपनी कोविड-19 से जुड़ी जांच करवाई थी, जो पॉजिटिव आई है. दीया कुमारी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.

फिलहाल कोराना पॉजिटिव आने के बाद दीया कुमारी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. साथ ही उन सभी लोगों से भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने अपील की है, जो बीते सप्ताह उनके संपर्क में आए थे. दीया कुमारी पिछले दिनों लगातार पंचायती राज चुनाव के कार्यक्रमों में व्यस्त रही. संभवता इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गई.

पढ़ें-'गुपकार ग्रुप' के साथ हाथ मिलाकर कांग्रेस ने देश को अपना असली रंग दिखा दिया है: कैलाश चौधरी

बता दें कि दीया कुमारी मंगलवार को ही उदयपुर में दिवंगत नेता किरण माहेश्वरी के निवास पर होकर आई थी, जहां उन्होंने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के परिवारजनों को ढांढस बंधाया था. भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का भी कोरोना से ही निधन हुआ था. वहीं कोरोना का दंश झेलने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी फिलहाल अपने निवास पर ही उपचार ले रहे हैं. वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ भी कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं.

Last Updated : Dec 2, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details