राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया भाजपा विधायक दल, एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में देने की घोषणा - राजस्थान बीजेपी विधायक

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच अब आम लोगों व पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा विधायक दल भी आगे आया है. भाजपा विधायक दल ने अपने 1 माह का वेतन कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोविड- 19 राहत कोष में देने का ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसकी जानकारी दी है.

Chief Minister Covid 19 Relief Fund, Rajasthan BJP MLA
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया भाजपा विधायक दल

By

Published : Apr 27, 2021, 2:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच अब आम लोगों व पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा विधायक दल भी आगे आया है. भाजपा विधायक दल ने अपने 1 माह का वेतन कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोविड- 19 राहत कोष में देने का ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसकी जानकारी दी है.

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया भाजपा विधायक दल

गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि भाजपा के सभी विधायकों और पार्टी संगठन ने आपस में चर्चा कर यह तय किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार की आपत्ति प्रदेश में आई है और इस दौरान पीड़ितों को राहत दिए जाने के लिए भाजपा विधायक भी अपना योगदान देंगे. इसी कड़ी में 1 माह का वेतन दिए जाने का निर्णय लिया गया है. कटारिया ने कहा कि भाजपा विधायक और पदाधिकारी इस महामारी के दौरान जन सेवा के कार्यों में जुटे हैं और जहां आवश्यकता हो रही है, वहां हर संभव प्रयास मदद का किया जा रहा है.

पढ़ें-शेखावत ने 'नारियल चढ़ाने' के बयान पर दी सफाई, वैभव गहलोत ने साधा निशाना

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जब कोरोना संक्रमण की पहली लहर आई थी. तब भी राजस्थान के भाजपा विधायकों ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष और 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया था और अब जब कोरोना की दूसरी लहर देश में आई है, तब एक बार फिर भाजपा के विधायक मदद के लिए आगे आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details