राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार स्कूलों के विकास के लिए पैसा भी नहीं देती और केंद्र के कंपोजिट ग्रांट का पैसा भी दबाकर बैठी है : देवनानी

विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में लगे एक सवाल के जवाब से नाराज भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश की गहलोत सरकार खुद अपने फंड से सरकारी स्कूलों का भला नहीं कर रही है, वहीं केंद्र की ओर से मिलने वाले इस ग्रांट पर भी कुंडली मारकर बैठी है.

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी न्यूज , Jaipur News
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी

By

Published : Feb 13, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 5:36 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए मिलने वाले कंपोजिट ग्रांट योजना की राशि पर भी प्रदेश सरकार कुंडली मारकर बैठी है. यह आरोप पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का है.

देवनानी ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में लगे इससे जुड़े सवाल के जवाब से नाराज वासुदेव देवनानी ने यह आरोप लगाया और कहा कि साल 2017-18 और 2018-19 तक प्रदेश में कंपोजिट ग्रांट योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले फंड को हर हालत में शत-प्रतिशत फरवरी तक स्कूलों को रिलीज कर दिया जाता था. लेकिन इस बार अजमेर जिले में ही इस योजना के तहत महज 25 फीसदी कंपोजिट ग्रांट रिलीज किया गया है.

पढ़ें-स्पीकर सीपी जोशी ने मंत्रियों को लगाई फटकार, कहा- मैं मंत्रियों के चैंबरों पर लगवा दूंगा ताला

देवनानी ने कहा कि ऐसे में फरवरी तक यदि संपूर्ण ग्रांट रिलीज नहीं हुआ तो केंद्र सरकार अगले साल तुलनात्मक रूप से अधिक ग्रांट जारी नहीं करेगी. जिसका नुकसान प्रदेश को होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की गहलोत सरकार खुद अपने फंड से सरकारी स्कूलों का भला नहीं कर रही है. वहीं केंद्र की ओर से मिलने वाले इस ग्रांट पर भी कुंडली मारकर बैठी है.

पढ़ें-BJP विधायक ने उठाया धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति ध्वनि यंत्र का मुद्दा, तो मंत्री धारीवाल ने दिया ये जवाब

गौरतलब है कि प्रश्नकाल में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिले में माध्यमिक और बारहवीं तक के स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट योजना की राशि के आवंटन से जुड़ा सवाल लगाया था, जिसके जवाब से वे असंतुष्ट दिखे.

Last Updated : Feb 13, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details