राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश का मुखिया राज बचाने में और पुलिस दुष्कर्म करने में मस्त हैः अशोक लाहोटी

प्रदेश में फोन टैपिंग का मामला लगातार गहराता जा रहा है. इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा नेताओं ने फोन टैपिंग को घिनौना काम बताते हुए इसे प्रजातंत्र का मजाक बनाना बताया और दुष्कर्म की घटनाओं को बड़ा मामला बताते हुए अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांगा की.

बीेजपी विधायक अशोक लाहोटी, Rajasthan political News
बीेजपी विधायक अशोक लाहोटी

By

Published : Mar 17, 2021, 8:26 PM IST

जयपुर.प्रदेश में फोन टैपिंग का मामला लगातार गहराता जा रहा है. इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा नेताओं ने फोन टैपिंग को घिनौना काम बताते हुए इसे प्रजातंत्र का मजाक बनाना बताया और दुष्कर्म की घटनाओं को बड़ा मामला बताते हुए अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांगा की.

अशोक लाहोटी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना

प्रदेश में बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर भी भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बड़ा बयान दिया. अशोक लाहोटी ने कहा कि प्रदेश का मुखिया राज बचाने में मस्त है और राजस्थान की पुलिस बलात्कार में मस्त है. बड़े स्कूल और हॉस्पिटल जनता की जेब काटने में मस्त हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

यह भी पढ़ेंःफोन टैपिंग मामले में सरकार का आया जवाब, जोरदार हंगामे के बाद दो बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

वहीं, फोन टैपिंग को लेकर भी अशोक लाहोटी ने कहा कि फोन टैपिंग लोकतंत्र की हत्या है और संविधान और निजता का उल्लंघन है. इसके बावजूद भी गहलोत सरकार ने फोन टैपिंग की. इस मामले में रामकृष्ण हेगड़े और चंद्रशेखर जैसे लोगो के इस्तीफे भी हुए थे, इसलिए प्रदेश के मुखिया को भी इस्तीफा दे देना चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फोन टैपिंग का लोकतंत्र का मजाक बनाया है. इससे घिनौना काम कोई हो नहीं हो सकता और यही घिनौना काम कांग्रेस की सरकार कर रही है. वर्तमान में आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details