राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक अशोक लाहोटी का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- थोथा चना बाजे घना

राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत की ओर से बजट पर रिप्लाई पेश होने से पहले भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. विधायक अशोक लाहोटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का यह तीसरा बजट है, लेकिन पहले और दूसरे बजट में जो वादे किए थे, अब तक अधूरे हैं. ऐसे में इस बजट से प्रदेश की जनता को कोई राहत की उम्मीद नहीं दिखती.

Chief Minister ashok gehlot, jaipur news
विधायक अशोक लाहोटी का मुख्यमंत्री पर निशाना...

By

Published : Mar 4, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 1:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत की ओर से बजट पर रिप्लाई पेश होने से पहले भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. विधायक अशोक लाहोटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का यह तीसरा बजट है, लेकिन पहले और दूसरे बजट में जो वादे किए थे, अब तक अधूरे हैं. ऐसे में इस बजट से प्रदेश की जनता को कोई राहत की उम्मीद नहीं दिखती.

विधायक अशोक लाहोटी का मुख्यमंत्री पर निशाना...

राजस्थान विधानसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लाहोटी ने कहा पहले बजट में गहलोत ने फ्लोराइड मुक्त राजस्थान की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. वहीं, आज प्रदेश में अपराधों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया है. लाहोटी ने कहा कि सरकार को अपराध मुक्त राजस्थान का संकल्प पूरा तक पूरी नहीं हुई. वहीं, आज प्रदेश में अपराधों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया है.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत

लाहोटी ने कहा कि सरकार को अपराध मुक्त राजस्थान का संकल्प पूरा करना चाहिए. लेकिन, वो पूरा करने में अब तक सरकार नाकाम रही है. लाहोटी ने कहा प्रदेश में सर्वाधिक पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाया जा रहा है, जो महंगाई को बढ़ा रहा है. ऐसे में सरकार वेट को कम करके महंगाई से राहत दिलाए. लाहोटी के अनुसार मौजूदा सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं बची. अब तो प्रदेश में सरकार बदलेगी तभी जनता को राहत मिल सकती है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details