जयपुर.राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत की ओर से बजट पर रिप्लाई पेश होने से पहले भाजपा विधायकों ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. विधायक अशोक लाहोटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का यह तीसरा बजट है, लेकिन पहले और दूसरे बजट में जो वादे किए थे, अब तक अधूरे हैं. ऐसे में इस बजट से प्रदेश की जनता को कोई राहत की उम्मीद नहीं दिखती.
राजस्थान विधानसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लाहोटी ने कहा पहले बजट में गहलोत ने फ्लोराइड मुक्त राजस्थान की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. वहीं, आज प्रदेश में अपराधों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया है. लाहोटी ने कहा कि सरकार को अपराध मुक्त राजस्थान का संकल्प पूरा तक पूरी नहीं हुई. वहीं, आज प्रदेश में अपराधों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया है.