राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: नामांकन के दिन BJP ने किया प्रभारियों के क्षेत्रों में बदलाव, जाने क्यों... - Municipal elections 2020 latest news

नगर निगम चुनाव के नामांकन के दिन भाजपा ने चुनाव प्रभारियों में बदलाव किया है. भाजपा की ओर से जयपुर नगर निगम हेरिटेज, जयपुर नगर निगम ग्रेटर और जोधपुर नगर निगम के चुनाव प्रभारियों में बदलाव किया गया है.

Rajasthan Municipal Corporation Election 2020, Rajasthan BJP News
BJP ने किया प्रभारियों के क्षेत्रों में बदलाव

By

Published : Oct 14, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने जो प्रभारी लगाए थे, अब उनके क्षेत्रों में नामांकन के दिन ही बदलाव कर दिया गया है. यह प्रदेश भाजपा के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये बदलाव जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के साथ ही जोधपुर नगर निगम चुनाव से जुड़ा हुआ है.

अब हेरिटेज नगर निगम जयपुर के चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के बजाय पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी होंगे. इससे पहले हेरिटेज नगर निगम जयपुर में चुनाव प्रभारी लगाए गए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यह जिम्मेदारी ले ली गई है.

पढ़ें-राजस्थान : नगर निगम चुनाव छोटे, लेकिन बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर...

हालांकि, सूत्र यह भी बताते हैं कि राजेंद्र गहलोत ने इस जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करने का आग्रह प्रदेश नेतृत्व से किया था ताकि वह जोधपुर जो उनका गृह क्षेत्र भी है, वहां पर जाकर मोर्चा संभाल सके. राजेंद्र गहलोत को जोधपुर नगर निगम चुनाव समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें, जोधपुर में भी 2 नगर निगमों के चुनाव होने हैं. खास बात यह भी है कि वासुदेव देवनानी जोधपुर संभाग प्रभारी के नाते वहां मोर्चा संभाले हुए थे. देवनानी जोधपुर में चुनाव संबंधी बैठक और अन्य काम भी कर रहे थे, लेकिन मंगलवार देर रात उन्हें जयपुर आने का आदेश सुना दिया गया. इसके बाद बुधवार सुबह वह जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए और दोपहर तक जयपुर आ पहुंचे. जिसके बाद उन्हें नगर निगम हेरिटेज जयपुर के चुनाव प्रभारी का दायित्व दिया गया है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details