जयपुर.राजस्थान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज समाज कल्याण विभाग की तरफ से विशेष सत्र का आयोजन हुआ. बिरला सभागार में हुए इस कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा. वहीं प्रदेश के उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर केन्द्र सरकार और उनकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.
पढ़ेंःदिग्विजय सिंह की भाजपा से दो-टूक, वो बताए नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त मानती है या नहीं..
भाजपा नेता खुद बीफ खाने की बात करते हैं : कल्ला
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचार सिद्धांतों को आत्मसात करने की बात कही. बीडी कल्ला ने कहा आज दुनिया में सभी समस्याओं का समाधान महात्मा गांधी के विचारों से हो सकता है. बीडी कल्ला ने कहा केंद्र सरकार नीतियों के चलते देश में मॉब लिंचिंग और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं.