राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'भाजपा के नेता खुद बीफ खाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते हैं...'

प्रदेश के उर्जा मंत्री बीडी कल्ला मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा आज देश में तरबूज ले जा रहे व्यक्ति को केवल धर्म के नाम पर भीड़तंत्र मौत के घाट उतार रही है.

By

Published : Oct 3, 2019, 8:01 PM IST

mob lynching, बीडी कल्ला

जयपुर.राजस्थान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज समाज कल्याण विभाग की तरफ से विशेष सत्र का आयोजन हुआ. बिरला सभागार में हुए इस कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा. वहीं प्रदेश के उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर केन्द्र सरकार और उनकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

पढ़ेंःदिग्विजय सिंह की भाजपा से दो-टूक, वो बताए नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त मानती है या नहीं..

भाजपा नेता खुद बीफ खाने की बात करते हैं : कल्ला
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचार सिद्धांतों को आत्मसात करने की बात कही. बीडी कल्ला ने कहा आज दुनिया में सभी समस्याओं का समाधान महात्मा गांधी के विचारों से हो सकता है. बीडी कल्ला ने कहा केंद्र सरकार नीतियों के चलते देश में मॉब लिंचिंग और हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं.

बीडी कल्ला ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

बीडी कल्ला ने बिना नाम लिए कहा कि भाजपा के नेता खुद बीफ खाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते हैं लेकिन किसी निरपराध व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है. वहीं कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में महात्मा गांधी से बड़ा पर्यटक कोई नहीं हुआ. उन्होंने लगभग पूरे हिंदुस्तान की यात्रा पैदल की थी.

पढ़ेंः60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

कुल मिलाकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस श्रृंखला के जरिए राजस्थान सरकार का प्रयास है कि गांधी और उनके जीवन से जुड़े विचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा सके. ताकि पार्टी को अपनी खोई हुई वैचारिक और राजनीतिक जमीन फिर से हासिल करने में मदद मिल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details