राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Girls marriage age raised: धारीवाल और भूपेश के बयान पर भड़की भाजपा, राजेन्द्र राठौड़ और सुमन शर्मा ने कही ये बड़ी बात

लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी (Union cabinet nod to raise girls marriage age) मिलने के बाद राजस्थान में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. शांति धारीवाल और ममता भूपेश ने इस बदलाव की निंदा की, तो भाजपा नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए महिला विरोधी करार दे दिया है.

controversy over girls marriage age, BJP, Congress
लड़कियों की शादी की उम्र पर सियासी बवाल

By

Published : Dec 21, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. हाल ही केंद्रीय कैबिनेट ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके बाद यह मामला सियासी विवादों में आ गया. राज्य के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने केंद्र सरकार के इस कदम की निंदा की. इस पर भाजपा नेताओं ने धारीवाल और ममता भूपेश को महिला विरोधी ही करार दे दिया.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के हर प्रगतिशील कदम का विरोध कर राज्य सरकार के मंत्री अपने आकाओं के सामने नंबर बढ़ाने के लिए अनर्गल बयान जारी कर बेटियों के दुश्मन बन बैठे हैं. इनका सिर्फ एक ही मकसद है, केंद्र सरकार के हर निर्णय का विरोध करना.

लड़कियों की शादी की उम्र पर सियासी बवाल

पढ़ें:Annoyed Kataria Complaints To CM: विकास कार्यों में बुलावा न मिलने से नाराज़ हैं नेता प्रतिपक्ष, CM और स्पीकर से की शिकायत

राठौड़ ने कहा कि जया जेटली के नेतृत्व में बनी केंद्रीय टास्क फोर्स तथा दिसंबर 2020 में नीति आयोग द्वारा की गई सिफारिश और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के व्यापक विचार-विमर्श के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने यह फैसला लिया है. राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार अपने इस निर्णय के क्रम में हिंदू मैरिज एक्ट 1955, स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 में बदलाव करने जा रही है जिसका राज्य सरकार द्वारा स्वागत किए जाने की बजाय राजनीतिक आधार पर विरोध किया जाना और लड़कियों को हतोत्साहित किया जाना, दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें:Fashion Week And Award Show In Jaipur: सम्मानित हुए Super Heroes और Super Women, शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने पर मॉडल्स ने रखे विचार

राठौड़ ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर काम करता है. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी सरकार लड़कियों की आयु 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के निर्णय के विरोध (Congress stand on girls marriage age raised) में है और अपने मंत्रीगणों के बयानों का पुरजोर समर्थन करती है?

सुमन शर्मा ने कहा-महिला मंत्री हो गई महिला विरोधी

वहीं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने धारीवाल और भूपेश के बयानों की निंदा की है. शर्मा ने कहा कि राज्य में एक महिला मंत्री ही बेटियों की दुश्मन हो रही है. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने जो निर्णय किया है वो स्वागत योग्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details