राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM के लद्दाख दौरे से भाजपा नेता उत्साहित, राज्यवर्धन सिंह बोले- ये दौरा चीन और पाकिस्तान को है साफ संदेश - Rajasthan BJP News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को लेह पहुंच कर सेना के जवानों को संबोधित करने से भाजपा नेता उत्साहित हैं. सांसद राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सेना को फ्री हैंड दिया और खुद सेना के बीच पहुंच कर उनकी हौसला अफजाई की. वहीं, पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी जैसे यशश्वी प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के साहस को नमन है.

PM Narendra Modi Leh tour,  Rajasthan BJP News
मोदी के लद्दाख दौरे से भाजपा नेता उत्साहित

By

Published : Jul 3, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर.भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को लेह-लद्दाख पहुंच कर सेना के जवानों को संबोधित करने से भाजपा नेता उत्साहित हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार जताया है. राठौड़ के अनुसार पीएम मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सेना को फ्री हैंड दिया और खुद सेना के बीच पहुंच कर उनकी हौसला अफजाई की.

मोदी के लद्दाख दौरे से भाजपा नेता उत्साहित

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में प्रधानमंत्री का लेह-लद्दाख में सेना के बीच पहुंच कर जवानों से मुलाकात करना और घायलों से कुशलक्षेम पूछना अपने आप में एक सैनिक के लिए बहुत बड़ी बात है. इससे सैनिकों को ये महसूस हुआ है कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें

राठौड़ के अनुसार पीएम का यह दौरा चीन और पाकिस्तान के लिए भी साफ-साफ संदेश है कि भारत मित्रता जरूर चाहता है, लेकिन अपनी सरहद की हिफाजत के लिए पूरी देश की शक्ति उसमें झोंक देगा और अपने देश को सुरक्षित रखेगा. राठौड़ ने प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि आज पूरा देश सेना और प्रधानमंत्री के साथ है.

पूनिया ने किया ट्वीट...

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख पहुंच कर सैनिकों का हौंसला बढाया है. चीन के सैनिकों की झड़प के बाद पहले सेना को फ्री हैंड दिया और अब स्वयं सीडीएस और आर्मी प्रमुख के साथ लद्दाख पहुंच कर उनके उत्साह में वृद्धि की. उन्होंने लिखा कि ऐसे यशश्वी प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के साहस को नमन है.

गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह के दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहे. मोदी ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और सेना के तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके साथ ही उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को खदेड़ने वाले बहादुर सैनिकों से भी मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details